Categories: दिल्ली

Delhi Zoo: 70 दिन बाद खुला चिड़ियाघर; जानें टाइमिंग

Delhi Zoo: राष्ट्रीय प्राणी उद्यान 70 दिन बाद बर्ड फ्लू के बाद फिर खुला है, सुरक्षा उपायों के तहत मास्क, थर्मल स्क्रीनिंग और सीमित प्रवेश लागू. सभी जांच नकारात्मक, कीटाणुनाशक छिड़काव किया गया, जाने पूरी खबर

Published by Team InKhabar

Delhi Zoo: वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने लगभग 70 दिनों के बाद अपने दरवाजे आगंतुकों के लिए खोलने का ऐलान किया है. यह बंदी एवियन इन्फ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू के कारण लगाई गई थी. प्रबंधन ने शुक्रवार को बताया कि 8 नवंबर 2025 से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चिड़ियाघर सामान्य रूप से खुला रहेगा.

बर्ड फ्लू के कारण लगी 70 दिन की बंदी खत्म

दरअसल 28 अगस्त 2025 को जलीय पक्षियों की नमी वाले क्षेत्र में बर्ड फ्लू वायरस का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद 30 अगस्त से सुरक्षा की दृष्टि से चिड़ियाघर पूरी तरह बंद कर दिया गया. अब सक्षम प्राधिकारी से अनुमति मिलने के बाद ही इसे फिर से आम जनता के लिए खोलने का फैसला लिया गया है.

Related Post

डॉ.संजीत कुमार ने क्या कहा?

चिड़ियाघर निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है. इस कारण आगंतुकों के लिए प्रवेश पर कड़े सुरक्षा नियम लागू रहेंगे. परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क अनिवार्यता और हैंड सैनिटाइजेशन जारी रहेगा. पक्षीशाला क्षेत्र में प्रवेश सीमित होगा, और ऑनलाइन टिकट बुकिंग को प्राथमिकता दी जाएगी.

सभी परिणाम नकारात्मक पाए गए

प्रबंधन ने बताया कि बर्ड फ्लू रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया. हर 15 दिन में चार बार नमूने लिए गए और कुल चार चरणों की जांच में सभी परिणाम नकारात्मक पाए गए. साथ ही पूरे परिसर में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया और पक्षियों को अलग रखा गया. कर्मचारियों की नियमित जांच भी की गई. डॉ. संजीत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य वन्य जीवों का स्वास्थ्य, कर्मचारियों की सुरक्षा और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अब सभी सावधानियों के साथ चिड़ियाघर फिर से खुल रहा है और लोग प्राकृतिक जीवन का आनंद सुरक्षित रूप से ले सकते हैं.

Team InKhabar

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025