Delhi Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को होने वाले गुरु पर्व समारोह के लिए एक नया ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है और राजधानी के मुख्य इलाकों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. सुबह 10 बजे शुरू होने वाले नगर कीर्तन (जुलूस) के कारण कई मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को वैकल्पिक रास्ता का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
जुलूस कहां से शुरू होगा?
जुलूस भाई मति दास चौक से शुरू होगा और फतेहपुरी, खारी बावली, नया बाज़ार, पीली कोठी, पुल मिठाई, आज़ाद मार्केट, रोशनारा रोड, घंटाघर चौक और शक्ति नगर चौक होते हुए गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब (जीटी करनाल रोड) पहुंचेगा. आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुलूस में शामिल होंगे. जिससे आसपास के इलाके में ट्रैफिक जाम का खतरा बढ़ जाएगा.
आज इन सड़क पर रहेगा जाम
- एसपी मुखर्जी रोड
- आज़ाद मार्केट रोड
- लाला जगन्नाथ मार्ग
- घंटाघर चौक
- रोशनारा रोड
- पुल मिठाई
यातायात पुलिस ने इन रूट को डायवर्ट किया
बरफखाना चौक रोशनारा रोड की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा और इसे रानी झांसी फ्लाईओवर और लाला जगन्नाथ मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा. घंटाघर चौक रोशनारा रोड की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी और इसे लाला जगन्नाथ मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा. बुलेवार्ड रोड तीस हजारी से आने वाले वाहन को रानी झांसी फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
डीसीएम चौक ईदगाह रोड से आने वाले यातायात को रानी झांसी रोड से बुलेवार्ड रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
कुतुब चौक महाराजा अग्रसेन मार्ग से यातायात को बारा टूटी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
दिल्ली यातायात पुलिस ने जनता के लिए नई सलाह जारी की
अपने पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि “प्रभावित सड़कों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करे.” भीड़भाड़ कम करने के लिए आप सार्वजनिक परिवहन (मेट्रो/बस) का इस्तेमाल कर सकते है.
अपना वाहन केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही पार्क करे.
किसी भी वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया चैनलों को फ़ॉलो करें और ट्रैफ़िक अपडेट के आधार पर उस रूट पर यात्रा करे.

