Engineer Sensational Murder Case: राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोर के रख दिया है. राजधानी के बेगमपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर सुरेश कुमार राठी का शव उनके फ्लैट के बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा हुआ पाया गया. इस दौरान पुलिस ने यह देखा कि उनके गर्दन पर चाकू के गहने निशान भी थे. इस हत्याकांड ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे इलाके को सन्न कर दिया है.
मृतक की बेटी शनल सिक्योरिटी गार्ड में हैं तैनात
मृतक की बेटी मेजर ज्योति राठी, मुख्य रूप से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में तैनात हैं. उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि “मैं देश की सेवा में हूं, लेकिन मेरा अपना परिवार भी सुरक्षित नहीं है.” उनका यह बयान अब लोगों के दिलों को छू गया है. इस हत्याकांड ने एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल दोबारा खड़े कर दिए हैं.
इंजीनियर हत्याकांड पर पुलिस ने क्या दी जानकारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुरेश राठी दिल्ली जल बोर्ड में कार्यकारी अभियंता थे और बेगमपुर स्थित फ्लैट पर कभी-कभार ही आते रहते थे. बीते दो दिनों से वे घर नहीं लौटे थे, जिससे उनके परिवार के लोग बेहद ही चिंतित हो गए. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके बेटे अंकुर राठी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी उनके पिता फोन नहीं उठा रहे हैं और फ्लैट में भी किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिल रहा है.
दरवाजा खोलने पर आंखे फंटी की फंटी रह गई
जैसे ही बेचे ने चाबी से दरवाजा खोला और बाथरूम का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. ज़मीन पर पिता का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. इतना ही नहीं आसपास खून के छींटे भी थे और उनका शरीर पर कई तरह के चोट के निशान भी पाए गए थे.
पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की शुरू
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, अपराध टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने शुरुआती जांत में हत्या की आशंका जताई. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के शव को एसजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मेजर ज्योति राठी ने बताया परिवार के हैं दो फ्लैट
उनकी बेटी मेजर ज्योति राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के दो फ्लैट हैं. जिसमें एक में उनका पूरा परिवार रहता है और बल्कि दूसरे में फ्लैट निवेश के लिए खरीदा गया था. उन्होंने बताया कि उनके पिता अक्सर यहां आते-जाते थे. साथ ही कहा कि “हमने सोचा था कि पापा हरिद्वार गए होंगे, लेकिन जब भाई फ्लैट पर पहुंचा तो वहां मोबाइल पड़ा मिला और बाथरूम में यह “हमने सोचा था कि पापा हरिद्वार गए होंगे, लेकिन जब भाई फ्लैट पर पहुंचा तो वहां मोबाइल पड़ा मिला और बाथरूम में यह भयावह दृश्य देखने को मिलेगी इसके बारे में कभी दूर-दूर तक सोचा भी नहीं था”.
सीसीटीवी फुटेज और वारदात का पता लगाने में जुटी पुलिस
सीटीवी फुटेज में सुरेश राठी को आखिरी बार खाने का पैकेट लेकर फ्लैट में प्रवेश करते हुए देखा गया. इसके बाद फ्लैट से कोई बाहर नहीं निकला है. फिलहाल, पुलिस सीटीवी फुटेज के जरिए हत्या के कारणों के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश करने में जुटी हुई है.

