Categories: दिल्ली

अब दिल्ली में गाड़ी पार्क करते ही खाली हो जाएगी जेब! NDMC का बड़ा एलान, लोगों का ठनका माथा

Delhi Parking Fees: नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने बुधवार को घोषणा की कि राजधानी में खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए “ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान” (GRAP) के दूसरे चरण (Stage-II) के लागू होने पर एनडीएमसी क्षेत्र के सभी ऑफ-रोड और इंडोर पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया जाएगा.

Published by Divyanshi Singh

Delhi Indoor Parking: नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने बुधवार को घोषणा की कि राजधानी में खराब होती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए “ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान” (GRAP) के दूसरे चरण (Stage-II) के लागू होने पर एनडीएमसी क्षेत्र के सभी ऑफ-रोड और इंडोर पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया जाएगा.

क्यों लिया गया ये फैसला?

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. मंगलवार शाम 7 बजे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 तक पहुंच गया था, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है.

कब तक रहेगा लागू?

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “CAQM के आदेश का पालन करते हुए, एनडीएमसी द्वारा संचालित ऑफ-रोड और इंडोर पार्किंग की फीस 29 अक्टूबर से दोगुनी कर दी गई है, और यह तब तक लागू रहेगी जब तक GRAP का Stage-II वापस नहीं लिया जाता.”

Related Post

126 पार्किंग साइट्स का प्रबंधन करती है एनडीएमसी

अधिकारी ने बताया कि एनडीएमसी इस समय कुल 126 पार्किंग साइट्स का प्रबंधन करती है . जिनमें 99 ऑफ-रोड, 3 इंडोर/मल्टी-लेवल कार पार्क और 24 ऑन-स्ट्रीट (सड़क पर) पार्किंग साइट्स शामिल हैं. इनमें से 102 पार्किंग साइट्स पर यह बढ़ी हुई फीस लागू होगी.

यात्रियों के लिए खुशखबरी! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर शुरू हुई पुरानी व्यवस्था, जानिए क्या हुआ खास

नए रेट्स के अनुसार इतनी बढ़ जाएगी फीस

  • चार पहिया वाहन (कार) की पार्किंग अब ₹40 प्रति घंटा होगी (पहले ₹20 थी).
  • दो पहिया वाहन (बाइक, स्कूटर) की पार्किंग ₹20 प्रति घंटा होगी.
  • बसों के लिए पार्किंग शुल्क ₹150 से बढ़ाकर ₹300 प्रति घंटा कर दिया गया है.

सूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह बढ़ी हुई दरें सड़क पर पार्किंग (on-street parking) और मासिक पास धारकों पर लागू नहीं होंगी, क्योंकि उनकी दरें पहले से ही अधिक हैं.

नागपुर हाईवे से किसानों का विरोध प्रदर्शन हटाने पर सहमत हुए पूर्व विधायक, CM फडणवीस से मुलाकात के बाद करेंगे ये काम

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026