Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को काफी बेहाल कर दिया था. वहीं अब दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेज़ी से बदलता जा रहा है. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में तेज़ धूप भी खिली रही. सोमवार का दिन भी एनसीआर के बाकी हिस्सों में काफ़ी गर्म देखने को मिला. जहां दिन में लोगों को गर्मी का एहसास हुआ, वहीँ रात में तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली और हल्की ठंडक महसूस होने लगी. दूसरी तरफ, प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर के मौसम को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. हर तरफ धुंध छाई हुई है. लोग असमंजस में हैं कि सुबह की धुंध को आपदा मानें या प्रदूषण. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह के समय हल्का कोहरा रहने का अनुमान जारी रखा है.
दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय दृश्यता कम होने से निवासियों को परेशानी हो रही है. ठंड अभी शुरू नहीं हुई है. घरों में पंखे चल रहे हैं और लोग बिना स्वेटर या जैकेट के आराम से सड़कों पर घूम रहे हैं. लेकिन, कुछ लोग सिर्फ़ स्वेटर और जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की माने तो, दिल्ली-एनसीआर में आज से मौसम सुहावना होने की उम्मीद है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में महसूस होने लगेगा. 4-5 नवंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है, जबकि 6 नवंबर को मौसम सामान्य रहेगा. 7-8 नवंबर के बाद, तापमान में फिर से थोड़ी गिरावट आ सकती है और मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है. फ़िलहाल, दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 8 नवंबर तक कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

