किस्मत फूटी! सड़क हादसे ने खोला चोरी का राज, स्कूटर सवार 3 शातिर चोर कैसे हुए गिरफ्तार ?

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में हुई एक मामूली सड़क दुर्घटना (Normal Raod Accident) ने पुलिस को तीन आदतन चोरों (Three habitual thieves) तक पहुंचा दिया. यह घटना तब सामने आई जब चोरी की शिकायत दर्ज कराने आए एक व्यक्ति और दुर्घटना के आरोपियों का आमना-सामना थाने में हुआ था.

Published by DARSHNA DEEP

Delhi Robbery Case: राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा में एक स्कूटर और कार की टक्कर ने तीन चोरों के एक गिरोह का पूरी तरह से भंडाफोड़ कर दिया. दरअसल, हादसे के बाद स्कूटर पर सवाल रोहित रविदास और करमजीत घबराए हुए थे, और उनके पास एक ऐसा मोबाइल फोन मिला जिसे वे अनलॉक नहीं कर पा रहे थे. तो वहीं, सख्ती से पूछताछ करने पर तीन आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सामान समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

क्या है घटना का पूरा मामला ?

पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार की बताई जा ही है. रात करीब 8 बजकर 13 मिनट पर कापसहेड़ा के पास एक स्कूटर और कार के बीच टक्कर की पुलिस को सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर स्कूटर पर सवार दो लोग पुलिस को देखर बेहद ही घबरा गए थे. युवकों के घबराने से पुलिस को शक होना शुरू हो गया. जब उनमें से एक के पास एक मोबाइल फोन मिला जिसे वह खोल नहीं पा रहा था पुलिस का शक और भी गहराता चला गया था. 

चोरी का भंडाफोड़ और गिरफ्तारी

तीखे सवालों के सामने दोनों ने आखिरकार अपना अपराध पूरी तरह से कबूल कर लिया. उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उसी दिन तड़के कापसहेड़ा की गोपालजी कॉलोनी में लाल चंद नामक व्यक्ति के घर से एक बैग और तीन मोबाइल फोन चुरा लिए थे. तो वहीं, दूसरी तरफ उनकी निशानदेही पर शिकायतकर्ता का चोरी हुआ बैग पूरी तरह से बरामद कर लिया गया है. 

Related Post

गिरफ्तारी के बाद पुलिस का बयान

इसके साथ ही पुलिस ने उनके तीसरे साथी, सोनिया गांधी कैंप निवासी पंकज को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के पास से चोरी का एक और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया दया है.  तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हित और करमजीत घरों में चोरी करते हैं और लूट का माल पंकज को देते हैं, जो उसे बेचकर पैसे बांट लिया करता था. 

इसके साचथ ही जांच में यह भी सामने आया कि रोहित पहले से ही चार मामलों में शामिल रहा है,जबकि पंकज पर भी पहले दो मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल, चोरी किए गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया है लेकिन एक मोबाइल फोन पहले से ही बेचा जा चुका है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025