Categories: क्राइम

प्यार, धोखा और वो Video! डर गई थी अमृता कहीं मीणा… दिल्ली हत्याकांड में नया मोड़, क्यों UPSC छात्र को दी दर्दनाक मौत?

UPSC Student Murder Case: दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. उसके साथ लिव इन में पहने वाली अमृता ने प्रेमी रामकेश को मौत के घाट उतार दिया. लिव इन के महज 6 महीने में मामला मर्डर तक पहुंच गया.

Published by Preeti Rajput

Delhi UPSC Student Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Murder Case) के तिमारपुर थाना पुलिस ने यूपीएससी छात्र रामकेश मीणा की हत्या मामले में एक नया खुलासा किया है. इस मामले में बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान (Amrita Chauhan) और तीन आरोपियों के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि अमृता चौहान और रामकेश मीणा (Ramkesh Meena) की मुलाकात इसी साल मई में हुई थी. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गई. लेकिन 5 महीने में ही कुछ ऐसा हुआ कि अमृता ने मीणा की हत्या करने का फैसला किया. दिल्ली पुलिस ने अब इसका खुलासा कर दिया है. 

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बांठिया ने जानकारी देते हुए कहा कि “6 अक्टूबर को हमारे पास एक आग की कॉल आई थी कि ब्लास्ट होने से आग लग गई है. टीम मौके पर पहुंचती है और शुरुआती जांच शुरू होती है. धीरे-धीरे हमारे सामने तथ्य आते हैं कि ये हादसा नहीं हत्या है. CCTV की जांच संदेहास्पद गतिविधि हमें दिखी. हमने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. महिला ने बताया कि मृतक के पास उसकी कोई वीडियो थी जो वो डिलीट नहीं कर रहा है. इसलिए उसने साजिश को अंजाम दिया है. सभी आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिए.”

लड़की की बनाई गई थी अश्लील वीडियो

पुलिस ने मृतक और आरोपियों के दो मोबाइल फोन और कुछ सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि “लड़की ने कहना था कि रामकेश ने गुप्त रुप से आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे. जिसे रामकेश मीणा ने डिलीट करने से मना कर दिया था. इसी कारण वह काफी ज्यादा परेशान चल रही थी. जिसके बाद उसने हत्या की साजिश को अंजाम दिया. अमृता ने अपनी यह परेशानी सुमित कश्यप को बताई थी. जिसके बाद उसने  दोस्त संदीप को हार्ड डिस्क वापस लाने के लिए कहा था. “

उत्तर प्रदेश में सियासी हड़कंप, अय्याश नेता पर SC महिला ने लगाया कई गंभीर आरोप, FIR दर्ज होते ही मचा बवाल!

Related Post

इस तरह दिया हत्या को अंजाम

पुलिस के मुताबिक, अमृता बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा है. साथ ही उसे क्राइम सीरीज देखने का काफी ज्यादा खौक है. उसने हत्या करने के बाद उसे आग की घटना दिखाने की भी कोशिश की थी. तीनों ने मिलकर रामकेश मीणा को पीटा और गला घोंटकर मार डाला. उसके बाद उसके मृत शरीर पर तेल, घी और शराब डाल दी.  पीड़ित के सिर के पास एक गैस सिलेंडर रखा, रेगुलेटर खोला और आग लगा दी. फिर  अमृता ने घटना के बाद अंदर से फ्लैट का लोहे का गेट बंद कर दिया था. उसने मीणा का फोन, दो लैपटॉप और दूसरी चीजें भी चुरा ली थी. एक घंटे बाद सिलेंडर खुद फट गया और वह पूरी तरह से जल गया.  परिवार ने बीएनएस की धारा 287/106(1) के तहत एफआईआर 467/25 दर्ज करा दी है. 

लग्जरी लाइफ का राज, मेक्सिको की मॉडल निकली ‘प्रोफेशनल किलर’, BMW में बैठे ड्रग माफिया को गोलियों से भूना!

 

Preeti Rajput

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026