Categories: क्राइम

पत्नी की हत्या कर बंगाल भाग रहा था पति, पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ऐसे दबोचा

केरल में पुलिस ने पत्नी की हत्या (Murder) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Accused has been arrested) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) भागने की फिराक में था.

Published by DARSHNA DEEP

Kerala Crime News: केरल में पुलिस ने एक बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है, जहां पत्नी की हत्या कर पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में लगे एक व्यक्ति को एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं, पुलिस ने मृतिका के शव को कब्र से भी बाहर निकाला है. 

आखिर क्या है पूरे कांड की कहानी?:

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनी एसके के रूप में की है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धारापारा का रहने वाला है और केरल के अयारकुन्नम में श्रमिक के रूप में प्रतिदिन काम किया करता था. युवक पर आरोप है कि उसने अपनी ही पत्नी की हत्या करने के बाद शव को अयारकुन्नम स्थित अपने घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में ही दफना दिया था. 

गुमशुदगी की शिकायत और संदेह:

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनी एसके ने 17 अक्टूबर को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपी ने दावा करते हुए कहा उसकी पत्नी तीन दिन पहले 14 अक्टूबर को ही लापता हो गई थी. इसके अलावा आरोपी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी खाथून सुबह करीब आठ बजे किराना सामान खरीदने के लिए उसके साथ बाजार गई थी, लेकिन जब वह शाम को काम से लौटा तो वह घर पर नहीं पहुंची थी. लेकिन बाद में पुलिस को उस पर संदेह हुआ क्योंकि उसने घटना की सूचना तीन दिन बाद दी थी. 

Related Post

फरार होने की फिराक में था आरोपी:

वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर शनिवार को शाम के चार बजे बुलाया था, लेकिन वह सहयोग करने के बजाय अपने दो बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए एर्नाकुलम चला गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उसे पूछताछ के लिए वापस अयारकुन्नम लेकर आ गई.West Bengal

कबूलनामा और शव की कैसे हुई बरामदगी:

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान, आरोपी ने विवाहेतर संबंध के संदेह की वजह से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और फिर बाद में उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने पहले निर्माण स्थल पर खाथून के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया और फिर बाद में गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. उसने कथित तौर पर शव को कार्यस्थल के पास ही दफना दिया था. 

तो वहीं, दूसरी तरफ आरोपी के कबूलनामे के बाद, पुलिस ने मौके पर खुदाई कर मृतिका के शव को भी बरामद कर लिया. अपराध स्थल पर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बाद में रिमांड प्रक्रिया के तहत उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026