Nakul Bhoir Murder Case: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुए हुए सामाजिक कार्यकर्ता नकुल भोईर हत्याकांड में पुलिस ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि नकुल की हत्या उसकी पत्नी चैताली भोईर ने अपने प्रेमी सिद्धार्थ दीपक पवार के साथ मिलकर की थी. दोनों ने इस वारदात को साथ में मिलकर अंजाम दिया था.
हत्या का कारण और साजिश
नकुल भोईर मुख्य रूप स एक सामाजिक कार्यकर्ता थे और वह अपनी पत्नी चैताली को अगले साल जनवरी में होने वाले बीएमसी चुनाव में पार्षद के रूप में देखना चाहते थे. लेकिन, चैताली का आचरण नकुल को बिलकुल भी पसंद नहीं था. पुलिस के मुताबिक, नकुल अक्सर चैताली को शराब न पीने, परपुरुषों के साथ न घूमने और कर्ज नहं लेने की सलाह देते थे. नकुल की इन्हीं बातों से परेशान होकर उसने अपने पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची.
कब और कैसे हुई पूरी वारदात
यह चौंकाने वाली घटना 24 अक्टूबर को हुई थी, जब शुक्रवार को नकुल भोईर की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हालांकि, शुरुआत में यह मामला संदिग्ध नहीं लगा, लेकिन चिंचवड़ पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी.
पुलिस ने घटना को लेकर की कार्रवाई
पुलिस की सख्त जांच के दौरान सबसे पहले मृतक नकुल की पत्नी चैताली पर शक हुआ. जब पुलिस ने उससे पूछताछ करनी शुरू की तो उसने आखिरकार हत्या की बात कबूल कर ली और अपने प्रेमी सिद्धार्थ दीपक पवार का भी खुलासा कर दिया.
चिंचवड़ पुलिस ने बिना किसी देर के तुरंत कार्रवाई करते हुए चैताली के प्रेमी सिद्धार्थ दीपक पवार को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, दोनों आरोपी की गिरफ्त में हैं और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया लगातार जारी है. नकुल भोईर, जो अपनी पत्नी को पार्षद बनाने का सपना देख रहे थे, इस बात से बेहद ही अंजान की उनकी पत्नी एक दिन उनके मौत का कारण बन जाएगी.

