Lady Doctor Suicide Case: महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. जहां, महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में आरोपी प्रशांत बांकर के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसनें परिवार का कहना है कि डॉक्टर ने प्रशांत को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे ठुकराने पर डॉक्टर ने गुस्से में आकर सुसाइड नोट में उसका नाम लिख दिया.
क्या है पूरा मामला?
सतारा के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत 29 साल की महिला डॉक्टर ने गुरुवार को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने अपनी हथेली पर लिखे सुसाइड नोट और चार पन्नों के पत्र में आरोप लगाया था कि सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडने ने कई बार उसका दुष्कर्म किया और प्रशांत बांकर पिछले चार-पांच महीनों से उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा था.
परिवार ने क्या किया दावा
प्रशांत बांकर की बहन ने दावा करते हुए कहा कि अक्टूबर में डॉक्टर ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए उनके भाई को शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद प्रशांत ने यह प्रस्ताव को पूरी तरह से ठुकरा दिया था वह डॉक्टर को अपनी “बड़ी बहन की तरह” मानता था. बहन ने आगे कहा कि शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने की बात से नाराज़ होकर उसने अपने सुसाइड नोट में मेरे भाई का नाम लिख दिया था.
डेंगू के इलाज के दौरान संपर्क
साथ ही प्रशांत की बहन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर और प्रशांत तब करीब आए जब वह प्रशांत का डेंगू का इलाज कर रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि आत्महत्या से एक दिन पहले डॉक्टर ने प्रशांत को कई बार फोन किया था, जिसके कॉल और मैसेज के स्क्रीनशॉट उन्होंने पुलिस को सौंप दिए हैं.
डॉक्टर ने साथ में मनाई थी दिवाली
प्रशांत के भाई सुषांत बांकर ने उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए दावा करते हुआ कि डॉक्टर ने उनके परिवार के साथ दिवाली का त्योहार भी मनाया था और इसकी तस्वीरें भी उनके पास हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर पिछले एक साल से उनके किराए के अपार्टमेंट में रहने भी लगी थी और उसने पहले भी उनके भाई को सुसाइड की धमकी भी दी थी.
पुलिस अधिकारियों ने क्या दी जानकारी?
पुलिस अधिकारियों ने वारदात पर जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर और प्रशांत कई महीनों तक करीबी रिश्ते में थे, लेकिन उनके रिश्ते में तनाव आने के बाद से दोनों एक दूसरे से बातचीत करना बंद कर दिया. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से जारी है.

