Kerala Crime News: केरल के कोल्लम जिले में काला जादू के अंधविश्वास के चलते बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां, पति ने अपनी ही पत्नी पर एक खौफनाक हमला कर दिया है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर उबलती हुई मछली की करी डाल दी है, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए.
अंधविश्वास और हमल की वारदात
पीड़िता का नाम रेजिला गफूर है और आरोपी पति का नाम सजीर है, जो घटना के बाद से फरार चल रहा है. दरअसल, आरोपी सजीर को लंबे समय से यह भ्रम था कि उसकी पत्नी रेजिला पर किसी अदृश्य शक्ति या भूत-प्रेत का साया मंडरा रहा है. वह रोजाना अपनी पत्नी रेजिला के व्यवहार को काला जादू से जोड़ता रहता था.
क्या है हमले की असली वजह?
यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है, जह सजीर ने रेजिला से बाल खोलने, उसके सामने बैठने और काले जादू वाले बाबा द्वारा दिए गए लॉकेट को पहनने के लिए कहा था. जब रेजिला ने इससे पूरी तरह से साफ इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर उसे पति ने चेहरे पर गर्म मछली करी फेंक दी.
पीड़िता की हालत और तंत्र-मंत्र का प्रभाव
रेजिला के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उसे तुरंत झुलसी हुई हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक, रेजिला के चेहरे और गर्दन का हिस्सा झुलस गया है, लेकिन वह फिलहाल खतरे से पूरी तरह से बाहर है. पीड़िता ने खुलासा करते हुए कहा कि उसका पति इलाके के एक उस्ताद के पास जाने लगा था, जो झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करने का दावा भी किया करता था. सजीर अक्सर उस उस्ताद के कहने पर रेजिला के साथ अजीब हरकतें करता था और यहां तक की हिंसा भी करता था.
पुलिस कार्रवाई और पूर्व शिकायत
रेजिला पहले भी पति की हिंसा को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी थी, तब पुलिस ने आरोपी को चेतावनी देकर छोड़ दिया था. लेकिन, वारदात के बाद, चादयमंगलम थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118(1) खतरनाक हथियारों या तरीकों से चोट पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन और आसपास के इलाकों में दबिश देने में भी जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया है कि वे इस मामले में उस्ताद की भूमिका की भी जांच कर रही है.

