Gujarat Crime News: गुजरात के राजकोट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे अपार्टमेंट की पार्किंग में हुआ खूनी मंजर सामने आया. जानकारी सामने आ रही है कि ये पूरी घटना 15 नवंबर को सुबह 9:45 बजे घटित हुई. जिसमें बारे में बताया जा रहा है कि लालजी पढ़ियार (42) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी तृषा पढ़ियार (39) पर फायरिंग की और फिर खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली.
पति लालजी के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और उसकी पत्नी तृषा जिसे गर्दन में गोली लगी थी. उन्होंने दो दिन के इलाज के बाद दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों ने क्या बताया? (What did the family members of the deceased say?)
इसको लेकर मृतक के परिवार वालों के पूछताछ के दौरान बताया कि लालजी और तृषा डेढ़ महीने से अलग रह रहे थे. दोनों के बीच झगड़े के बाद तृषा अपनी दोस्त पूजा के घर रहने चली गई थी.लालजी के परिवार से पूछताछ में पता चला कि तृषा का लालजी के ही पारिवारिक भतीजे विशाल के साथ अवैध संबंध था. जब इस बात का पता लालजी को चला तो तृषा अलग रहने लगी थी.
यह भी पढ़ें :-
रहस्य से उठा पर्दाफ़ाश! आखिर लैपटॉप के DNA से कैसे पकड़ा गया दोहरे हत्याकांड का कातिल?
घटना वाले दिन क्या हुआ था? (What happened on the day of the incident?)
हालांकि इतना सब कुछ होने के बावजूद भी पिछले कई दिनों से उसका पति लालजी तृषा से सब कुछ भूलकर घर लौटने की मिन्नतें कर रहा था, लेकिन तृषा तैयार नहीं थी. इससे नाराज होकर लालजी ने तृषा को मरने और खुद आत्महत्या करने का फैसला लिया. 15 तारीख की सुबह जब तृषा योग कक्षा से लौटी, तो अपार्टमेंट के नीचे ही लालजी और तृषा दोनों के बीच झगड़ा हो गया. फिर लालजी ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और तृषा के सिर पर गोली मार दी और फिर खुद भी अपने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
तृषा के कथित प्रेमी ने क्या कहा? (What did Trisha’s alleged boyfriend say?)
पुलिस ने तृषा के लालजी के पारिवारिक भतीजे के साथ अवैध संबंध होने की संभावना को भी स्वीकार किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले पर लालजी के कथित प्रेमी विशाल का कुछ और ही कहना है. उनका कहना है कि उनका तृषा के साथ अवैध संबंध नहीं था, केवल वह उनके घर आता जाता था.

