सजा का खुलासा नहीं किया तो रद्द होगी उम्मीदवारी, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बिहार चुनाव के बीच अहम संदेश

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर कोई उम्मीदवार नामांकन पत्र में अपनी पिछली सजा (Conviction) की जानकारी छुपाता है, तो उसकी उम्मीदवारी पूरी तरह से रद्द कर दी जाएगी. इसके साथ ही अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम मतदाता के स्वतंत्र निर्णय के अधिकार (Right to make an informed choice) की रक्षा के लिए बेहद ही ज़रूरी है.

Published by DARSHNA DEEP

Supreme Court’s Historic Verdict: सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई भी उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र में पिछली सजा यानी (Conviction) की जानकारी जानबूझकर छुपाने की कोशिश करेगा तो उसका उम्मीदवार पूरी तरह से रद्द कर दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट का यह बड़ा फैसला बिहार चुनाव के बीच सबसे महत्वपूर्ण संदेश देता है. 

आखिर क्या था पूरा मामला ?

दरअसल, यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के भीकनगांव नगर परिषद की पार्षद पूनम से जुड़ा  हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पूनम को चेक बाउंस मामले (Negotiable Instruments Act) में एक साल की सजा और मुआवजा देने का सख्त निर्देश दिया गया था. लेकिन,  बाद में उन्होंने नगर पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा. हांलाकि, नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी सजा का उल्लेख नहीं किया था. इसी जानकारी को पूरी तरह से छुपाने के लिए उनके निर्वाचन पात्रता पर कई गंभीर सवाल उठे और अंत में उन्हें पद से हटा दिया गया. यहां तक कि पूनम ने इस फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. 

क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला  ?

न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति ए. एस. चंदुरकर की दो न्यायाधीशों की पीठ ने पूनम की अपील को खारिज करते हुए कहा कि “जब यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार ने अपनी पिछली दोषसिद्धि (Conviction) का खुलासा नहीं किया है, तो यह मतदाता के मताधिकार के स्वतंत्र इस्तेमाल में यह बाधा उत्पन्न करने का कामा करता है.”

अदालत ने यह भी बताया कि जानकारी छिपाना धोखाधड़ी (Fraud on electorate) के समान है, क्योंकि मतदाता को यह अधिकार है कि वह उम्मीदवार के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर अपना फैसला तय कर सके. 

Related Post

क्यों है यह फैसला सबसे अहम ?

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बिहार समेत कई राज्यों में चुनावी प्रक्रिया लगातार जारी है और यह राजनीतिक पारदर्शिता को लेकर एक मजबूत संदेश देता है. फिलहाल, अब यह साफ हो गया है कि अगर किसी उम्मीदवार को किसी आपराधिक मामले में सजा हो चुकी है, तो उसे यह जानकारी नामांकन पत्र में अनिवार्य रूप से देना बेदह ही आवशयक होता है. अगर वह ऐसा नहीं करत है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द मानी जाएगी, भले ही बाद में उसका चुनाव जीत लिया गया हो. 

कैस समझें अदालत का तर्क  ?

सुप्रीम कोर्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र की सबसे मजबूत रीढ़ है और मतदाता को सही जानकारी मिलना उसका हक है. अदालत ने यह भी कहा कि “जब उम्मीदवार अपने खिलाफ लंबित और समाप्त मामलों को छुपाता की कोशिश करता है तो वह मतदाता के सामने अधूरी तस्वीर प्रस्तुत करता है. 

किस प्रकार पड़ता है व्यापक असर ?

यह फैसला अब देशभर में सभी चुनावों फिर चाहे स्थानीय निकाय हों या विधानसभा और या फिर लोकसभा यह सभी चुनावों में लागू किया जाएगा.  इसका सीधा मतलब है कि कोई भी उम्मीदवार अगर अपने आपराधिक इतिहास की जानकारी छिपाता है, तो उसे चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य घोषित किया जा सकता है और अगर वह पहले से निर्वाचित है, तो उसका पद भी मौके पर ही खत्म किया जा सकता है. 

यह महत्वपूर्ण फैसला भारतीय लोकतंत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया है कि सजा या आपराधिक मामलों को छुपाकर जनप्रतिनिधि बनने की कोशिश करने वालों के लिए किसी भी तरह से जगह नहीं होगी. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025

Longest Train Journey: भारत के सबसे लंबे रेल मार्ग का करें वर्चुअल टूर, 75 घंटों में कवर करते हैं 9 राज्य

Train Journey: क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन जर्नी के बारे में सुना है जो 75…

December 5, 2025

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025