Bihar Chunav: अखिलेश यादव ने नीतीश पर जमकर साधा निशाना! कहा- ‘अब नीतीश नहीं पलटेंगे, युवा उन्हें पलट देंगे’

Bihar Chunav 2025: अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में भाजपा की हार हुई है और अब बिहार की जनता को मगध में भाजपा को हराना चाहिए. उन्होंने बिहार की जनता से समाजवादी विचारधारा और गठबंधन वाले उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की. ​​उन्होंने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाए.

Published by Mohammad Nematullah

Bihar Chunav 2025: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले भाजपा पर तीखा हमला बोला. बुधवार को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि “हमने उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में भाजपा को हराया, अब बिहार की जनता की ज़िम्मेदारी है कि वह मगध की धरती पर भाजपा को हराए.”

अधिलेश ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियां जनता के लिए नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा लोगों के फायदे के लिए है. उन्होंने बिहार की जनता से समाजवादी विचारधारा और गठबंधन वाले उम्मीदवार को वोट देकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की अपील की. ​​उन्होंने कहा कि “भाजपा ने बिहार में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ा दी है, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति खराब है. हमने उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में भाजपा को सबक सिखाया है. अब मगध और बिहार की जनता को भी यही दोहराना चाहिए.”

पीडीए से एकजुट होने की अपील

उन्होंने बिहार के युवाओं और किसानों से एकजुट होने की अपील की. ​​अखिलेश ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में हमने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की ताकत से भाजपा को हराया. यही ताकत बिहार में भी काम आएगी.” उन्होंने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और अन्य गठबंधन दल की सराहना की और कहा कि यह गठबंधन बिहार को एक नई दिशा देगा.

कानून पर उठाये सवाल

अखिलेश ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी भाजपा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि “बिहार में अपराध बढ़ रहे है. भाजपा सिर्फ़ झूठे वादे करती है. जमीन पर कुछ भी नजर नही आता है. बिहार की जनता अब उनके झूठ को समझ चुकी है.” बिहार में पहले चरण के लिए 16 ज़िलों की 71 सीट पर मतदान होगा. जिनमें मगध क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सीटें भी शामिल है. अखिलेश का यह बयान भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है. क्योंकि लोगों का मानना है कि मगध क्षेत्र में राजद और गठबंधन की मजबूत पकड़ मानी जाती है.

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Jio Cheapest 5G Plan: जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, नोट करें प्राइस, बेनेफिट समेत अन्य डिटेल्स

Jio Cheapest 5G Plan with Netflix: जियो ने सबको चौंकाते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए…

January 20, 2026

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026