Oath Ceremony: जैसा की आप सभी जानते हैं कि बिहार के पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है, ऐसे में अद्भुत नजारा देखने को मिला. दरअसल, इस समारोह में एक साथ कई मंत्रियों ने शपथ ली. इस दौरान किसी भी मंत्री की आवाज साफ़ नहीं सुनाई दे रही है.
इन मंत्रियों ने ली एक साथ शपथ
जिन मंत्रियों ने स्टेज पर एक साथ पहुंचकर शपथ ली है उनमे मंत्री विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी शामिल हैं. वहीं अब इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
CM नीतीश कुमार ने ली 10वीं बार शपथ
नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और NDA के दूसरे बड़े नेताओं के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

