Nalanda Vidhan Sabha Seat: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. एनडीए अप्रत्याशित रूप से जीत की तरफ बढ़ रही है अब की बात करें तो एनडीए अभी 208 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. महागठबंधन अपने शर्मनाक हार की तरफ बढ़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नीतीश कुमार जिस विधानसभा सीट से आते हैं. वहां की क्या स्थिति है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश कुमार किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. नीतीश कुमार नालंदा विधानसभा सीट से ताल्लुक रखते हैं. आखिरी बार 2004 में नीतीश कुमार नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़े थे. उसके बाद 2005 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने उसके बाद से लगातार विधान परिषद का सदस्य रहे हैं.
नालंदा से कौन है चुनाव मैदान में?
नालंदा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से जेडीयू प्रत्याशी श्रवण कुमार जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. अब तक 21 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. औऱ इस सीट से श्रवण कुमार जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. एनडीए अब तक 208 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. जिसमें जेडीयू ने 5 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें :-
Bihar Chunav 2025 Result: कौन जीतेगा, कौन हारेगा? बिहार की 13 ‘बाहुबली सीटों’ पर जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
नीतीश कुमार लड़ रहे विधानसभा चुनाव?
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के प्रमुख नेता नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा। उन्होंने पार्टी के राज्यव्यापी अभियान का नेतृत्व किया और उनका नाम सूचीबद्ध उम्मीदवारों में नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए वर्तमान में आगे है और सरकार बनाने के लिए तैयार है. नीतीश कुमार के चिर प्रतिद्वधी तेजस्वी यादव बेहद बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं. यहां उनके व्यक्तिगत सीटों की बात नहीं हो रही है. बल्कि तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन पूरे बिहार में चुनाव लड़ रहा है. अब तक के नतीजों के मुताबिक केवल 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
राघोपुर से तेजस्वी का क्या हाल?
राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव 21वें राउंड की काउंटिंग के बाद करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सुबह से लगातार तेजस्वी यादव और बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. नीतीश कुमार के लोकलुभावन योजना के सामने तेजस्वी का कोई भी प्लान काम नहीं आया. तेजस्वी यादव जीवन की सबसे बड़ी हार की तरफ बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-

