Bihar Chunaav Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को बड़ी जीत मिलती हुई नज़र आ रही है. एक बार फिर से मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार में सुपरहिट हो गई है. क्योंकि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. बिहार की 243 सीटों के लिए इस बार दो चरणों में चुनाव कराए गए थे. पहले चरण में 6 नवंबर को चुनाव हुए थे. इसके बाद दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान हुआ था. ऐसा माना जा रहा था कि इस बार तेजस्वी यादव एंड कंपनी NDA को कड़ी टक्कर देगी. लेकिन पहले आए एग्जिट पोल ने महागठबंधन को तगड़ा झटका दिया, लेकिन इसके बाद जब मतगणना शुरू हुई तो तेजस्वी यादव एंड कंपनी के अरमानों पर पूरी तरह से पानी फिर गया. बिहार में BJP को सबसे बड़ी जीत मिली है और कौन-कौन से प्रत्याशी रहे इस बड़ी जीत के सूत्रधार? चलिए जानते हैं.
आपको दिखाते हैं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में BJP की तरफ से किसको मिली जीत और किसको मिली हार…. ये रही पूरी लिस्ट

