Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए (NDA) ने बहुमत के साथ 202 सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद NDA में जश्न का माहौल है. इस बार भाजपा को बिहार में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. अकेले भाजपा के खाते में कुल 89 सीटें आई हैं. इस जीत पर खुशी जताते हुए असम के मंत्री अशोक सिंघल ने एक तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. सिंघल ने फूल गोभी के खेत की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर साझा की है. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- “बिहार में गोबी की खेती को मंजूरी”. वहीं यूजर्स का मानना है कि, इस तस्वीर से उन्होंने 1989 के भागलपुर दंगों की याद एक बार फिर से बिहार को दिलाई है.
भागलपुर में हुई थी भयानक हिंसा
दरअसल, भागलपुर और कई जिलों में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. इस दंगे में 1000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंगों में मरने वाले लोगों को तालाब में फेंक दिया गया था. साथ ही सबूत मिटाने के लिए उन्हें खेतों में भी दफना दिया था और उसके ऊपर गोभी बो दी गई थी. यह घटना लोगाई गांव में हुई थी. यहां दंगा करने वालों ने 116 मुसलमानों को मार डाला था और उनकी लाशों को खेत में दफन कर दिया था. फिर उसके ऊपर फूल गोभी बो दी थी. जब अगली फसल के लिए खेत की खुदाई की गई तो, यहां से 116 नरकंकाल बरामद किए गए थे.
गोभी की तस्वीर बनी चर्चा का विषय
बता दें कि, मार्च 2025 में नागपुर हिंसा के दौरान भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गोभी के खेत की तस्वीरें शेयर की थी. मई महीने में कर्नाटक बीजेपी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी इसी तरह की तस्वीर पोस्ट की गई थी. उस समय यह छत्तीसगढ़ में माओवादियों के मारे जाने पर तंज था. जानकारी के मुताबिक, भागलपुर दंगे में 1000 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिसमें से 900 से ज्यादा मुस्लिम थे.
मुस्लिमों को बनाया गया था निशाना
अयोध्या में जन्मभूमि विवाद के बीच हुए सांप्रदायिक दंगों में से यह सबसे बड़ा था. राम मंदिर के लिए ईंट इकट्ठा करने के लिए वीएचपी ने रामशिला जुलूस निकालने के ऐलान किया था. उस दौरान जब जुलूस तारापुर पहुंचा तो मुस्लिम हाई स्कूल के पास उन पर पत्थरबाजी की गई और क्रूड बम भी फेंके गए. जिससे पुलिसवाले घायल हो गए. इस बाद फायरिंग शुरु हो गई, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. इसके बाद मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया. भागलपुर के नयाबाजार में 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जिसमें मासूम बच्चे भी शामिल थे. चंदेरी के तालाब से 61 शव मिले थे. सरकार ने 1062 लोगों के मारे जाने की खबर दी थी. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौरान 1800 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.

