बाहुबली नेता और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी की भी गिरफ़्तारी तय मानी जा रही है. दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने साफ़ कहा है कि “इस घटना में जो भी मौके पर मौजूद था, उसकी पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तारी होगी.” यानि अब मामला सिर्फ़ अनंत सिंह तक सीमित नहीं पीयूष प्रियदर्शी भी जांच के दायरे में सीधे आ चुके हैं. आइए समझते हैं, डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा, क्या है पूरा मामला और कैसे बदल रहा है मोकामा का राजनीतिक समीकरण…
पीयूष को भी किया जाएगा गिरफ्तार
दरअसल, DGP विनय कुमार ने कहा कि मौजूद सबूतों के आधार पर, मोकामा में RJD नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मौके पर मौजूद हर व्यक्ति को चुन-चुनकर गिरफ्तार किया जाएगा. इसी आधार पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इसी आधार पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष को भी गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
बिहार के DGP विनय कुमार ने रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोकामा में हुए दुलारचंद यादव मर्डर केस के बारे में डिटेल में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कन्फर्म हुआ है कि दुलारचंद की मौत उनके शरीर पर किसी भारी चीज के चलने से हुई. हो सकता है कि किसी गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया हो. पहली नजर में, यह हत्या का मामला लगता है, लेकिन यह गलती से हुआ या जानबूझकर, यह जांच का विषय है.
Dular Chand Yadav murder Case: ‘पहले गिरफ्तारी, फिर ब्रह्मभोज’! दुलारचंद यादव के पोते का सख्त रुख
मोकामा मर्डर केस में अब तक 80 लोग अरेस्ट
DGP ने कहा कि मोकामा की घटना दंगों वाली थी, और ऐसे माहौल में मौके पर मौजूद हर किसी की ज़िम्मेदारी बनती है. अब तक 80 से ज़्यादा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. CID और ज़िला पुलिस मिलकर जांच कर रही है.
मालूम हो कि मोकामा में जन सुराज कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के सपोर्ट में कैंपेन कर रहे दुलारचंद यादव की पिछले गुरुवार को हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि पीयूष के समर्थक वहां से गुज़र रहे जेडीयू कैंडिडेट अनंत सिंह के समर्थक से झड़प हो गई थी. परिवार का आरोप है कि अनंत सिंह और उनके समर्थक ने दुलारचंद को गोली मारी और फिर गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस केस में अलग-अलग पार्टियों ने चार FIR दर्ज कराई हैं.
वहीं पुलिस ने शनिवार देर रात अनंत सिंह को अरेस्ट कर लिया. दुलारचंद यादव एक ताकतवर नेता माने जाते थे और कभी मोकामा और बाढ़ इलाके में उनका दबदबा था. वह लंबे समय से लालू यादव की आरजेडी पार्टी से जुड़े थे. इस चुनाव में वह जन सुराज पार्टी के लिए कैंपेन कर रहे थे.

