Prashant Kishor On Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को बढ़त मिलने के बाद जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. विभिन्न सर्वे एजेंसियों के अनुसार जनसुराज को सिंगल डिजिट में सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जिस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके चुनाव न लड़ने के फैसले का सही या गलत होना 14 नवंबर को नतीजों से तय होगा.
उन्होंने दावा किया कि ‘जनसुराज जीता तो अच्छा, हारा तो लोग कहेंगे गलती हुई’ लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार में इस बार व्यवस्था परिवर्तन तय है.
बिहार में नया इतिहास लिखा जाएगा…
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है और नतीजे चाहे जो हों, राज्य में एक नया इतिहास लिखा जाएगा. उन्होंने जोर दिया कि जनसुराज का उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि “व्यवस्था परिवर्तन” है. किशोर के मुताबिक, 14 नवंबर को पूरा देश बिहार में बदलाव देखेगा, क्योंकि इस बार बढ़ा हुआ मतदान सत्ता विरोधी संकेत है. उनके अनुसार, बढ़े हुए वोट प्रतिशत का अर्थ है कि जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बदलाव के दो ही रास्ते हैं—या तो बिहार फिर से लालू यादव को चुने या जनसुराज को मौका दे. किशोर का मानना है कि जनता इस बार परिवर्तन के लिए तैयार है और “बदलाव अब तय है.”
Bihar Exit Poll 2025: राजद का दावा उड़ा देगा नीतीश कुमार के होश! क्या पलट जाएंगे एग्जिट पोल के नतीजे?
पीके ने एग्जिट पोल को खारिज किया!
महिला वोट को लेकर चर्चा के बीच उन्होंने कहा कि इस चुनाव का असली X फैक्टर महिलाएं नहीं बल्कि युवा और प्रवासी हैं, जो राज्य में विकास और अवसर चाहते हैं. अपने चुनाव न लड़ने पर उन्होंने दो टूक कहा—अगर जनसुराज जीता तो उनके फैसले को सही ठहराया जाएगा, अन्यथा लोग कहेंगे कि उनसे गलती हुई. कुल मिलाकर, प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए विश्वास जताया कि 14 नवंबर को बिहार एक नई राजनीतिक दिशा देखेगा.
एग्जिट पोल में जन सुराज को कितनी सीटें मिल रही?
सामने आए एग्जिट पोल पर एक नजर-
1-पौल डायरी – 00
2-मैट्रिज आईएएनएस – 0-2
3-पीपल्स पल्स – 0-5
4-जेवीसी पोल – 0-1
5-पीपल्स इनसाइट -0-2
6-चाणक्य स्ट्रैटजीज -00
7-पोलस्ट्रैट -00
8-प्रजा पोल एनालिटिक्स – 00
9-टीआईएफ रिसर्च – 00
10- पी-मार्क – 00
अब इन पोल के आकड़ों पर गौर करें तो प्रशांत किशोर की जन सुराज को 10 में से 5 एग्जिट पोल में शुन्य (0) सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. हालांकि अभी तीन एजेंसियों के एग्जिट पोल आना बाकी है.
एक्जिट पोल के बीच बिहार कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, कद्दावर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

