Bihar Election 2025: Pawan Singh ने क्यों कहा कि खेसारी को जवाब देना नीचता पर उतरना होगा, आखिर क्या है पूरा मामला?

Pawan Singh on Khesari Lal: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में जब वे पटना पहुंचे, तो मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने साथी कलाकार खेसारी लाल यादव पर बड़ा बयान दिया.

Published by Shristi S
Pawan Singh statement on Khesari Lal: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों राजनीति और चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) प्रचार के सिलसिले में जब वे पटना पहुंचे, तो मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने साथी कलाकार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर बड़ा बयान दिया. पवन सिंह का कहना था कि खेसारी की हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं है, क्योंकि ऐसा करने के लिए नीचता पर उतरना पड़ेगा और यह उनका तरीका नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर जब पवन सिंह चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो रहे थे, तब मीडिया ने उनसे खेसारी लाल यादव के हालिया बयानों को लेकर सवाल पूछा. इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि खेसारी लाल यादव जो बोल रहे हैं, वो बस बोल रहे हैं. बोलने दीजिए. उनसे बहस करने का कोई फायदा नहीं है. अगर जवाब देंगे तो नीचता पर उतरना पड़ेगा, जो हमसे नहीं हो पाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि खेसारी जितना बोलकर खुश हैं, उन्हें खुश रहने दीजिए. पवन सिंह ने यह भी कहा कि खेसारी ने राजनीति से सन्यास लेने की बात कही है, लेकिन अभी दो चार दिन में सबका रिजल्ट सामने आ जाएगा.

पहले और अब के बिहार में बहुत फर्क- पवन सिंह

मीडिया से बातचीत में पवन सिंह ने बिहार की स्थिति पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि बिहार पहले जैसा नहीं रहा, अब बहुत बदल गया है. पहले और अब के बिहार में बहुत फर्क है. अब हर जगह विकास नजर आता है.” उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वे उसी के अनुसार चुनाव प्रचार करेंगे. जब उनसे पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि नो कमेंट.

खेसारी के बयान पर पलटवार

खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि जंगलराज ठीक था क्योंकि लोग पैसे देकर खुद को बचा सकते थे. इस बयान पर पवन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले क्या था और अब क्या है, यह सबको दिख रहा है. आज हर जगह विकास ही विकास है. बिहार में आज जो बदलाव आया है, वह सबकी आंखों के सामने है. हम बिहारी कहलाने में गर्व महसूस करते हैं और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहार से हूं.

पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों पर इशारा

मीडिया इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह ने अपने निजी जीवन पर भी एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगर किसी से आपकी अनबन हो जाए, तो आपको एक दूरी बनाए रखनी चाहिए ताकि जब दोबारा बात हो, तो आंख में आंख डालकर बात कर सकें. यह बात उन्होंने किसके लिए कही, यह साफ नहीं किया लेकिन उनके प्रशंसक मान रहे हैं कि यह इशारा या तो खेसारी लाल यादव या पत्नी ज्योति सिंह की ओर था. इन तमाम विवादों और चर्चाओं के बीच पवन सिंह ने अपने प्रशंसकों का दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी फैंस का धन्यवाद करता हूं जो हर परिस्थिति में मेरा साथ देते हैं. यही प्यार मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है.
Shristi S
Published by Shristi S

Recent Posts

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026