Bihar Chunav: NDA आज जारी करेगा घोषणापत्र, शिक्षा से लेकर रोजगार तक! जानें Manifesto में क्या-क्या होंगे वादे

NDA Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए आज सुबह 9:30 बजे अपना घोषणापत्र जारी कर देगी. इस अवसर पर एनडीए के लगभग सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे.

Published by Heena Khan

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में महागठबंधन अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है. वहीं अब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए आज सुबह 9:30 बजे अपना घोषणापत्र जारी कर देगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अवसर पर एनडीए के लगभग सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घोषणापत्र के मुद्दों और वादों को अंतिम रूप देने के लिए हाल ही में पटना में घोषणापत्र समिति की बैठक हुई. घोषणापत्र में एनडीए के सभी सहयोगी दलों के घोषणापत्रों के प्रमुख बिंदु भी शामिल हैं. आज हम आपको बताएंगे कि NDA अपने घोषणा पत्र में किन किन मुद्दों से जुड़े वादे कर सकती है.

NDA के घोषणापत्र में शामिल हो सकते हैं ये वादे

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनडीए के घोषणापत्र में बिहार को एक शैक्षणिक और औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर ज़ोर दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा, युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के उद्देश्य से कई बड़ी योजनाओं की घोषणा भी हो सकती है. बिहार की 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. चिराग पासवान 29 सीटों पर, जबकि हम और राष्ट्रीय लोकदल 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

महागठबंधन के घोषणापत्र में क्या-क्या शामिल

साथ ही आपको बताते चलें कि महागठबंधन ने 28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, यह घोषणापत्र वादों से भरा है. 20 दिनों के भीतर सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ इसमें कई बड़े वादे भी करती दिखी है. घोषणापत्र में कहा गया है कि सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा भी दिया जाएगा. उनका वेतन भी बढ़ाकर 30,000 प्रति माह किया जाएगा.

महागठबंधन की ओर से घोषणापत्र जारी करते हुए महागठबंधन के CM चेहरे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सिर्फ़ सरकार बनाना नहीं चाहते, बल्कि बिहार के निर्माण के लिए काम करना चाहते हैं. इस बीच, महागठबंधन की ओर से वीआईपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा कि अगले 30-35 साल तक हम बिहार के लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करना चाहते हैं. हम आज किए गए हर वादे को पूरा करेंगे.

बिहार में खौफनाक वारदात, एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर हत्या; प्रशासन समेत पूरे इलाके में मची सनसनी

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026