Bihar Election 2025: बिहार में बंपर वोटिंग,अब तक 27.65% मतदान

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव गुरुवार को शुरू हो गया, जहां दो चरणों में से पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

Published by Divyanshi Singh

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव गुरुवार को शुरू हो गया, जहां दो चरणों में से पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65% प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य की 243 सीटों में से 121 पर मतदान जारी है, जिससे सत्तारूढ़ एनडीए और फिर से उभर रहे महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.पहले चरण में कई मंत्रियों के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके अलग हुए भाई तेज प्रताप की किस्मत भी तय होगी. चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को ‘एक्स’ फ़ैक्टर माना जा रहा है, जो इस रोमांचक मुकाबले में रोमांच बढ़ा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि किस सीट पर अभी तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है.

त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि यह चुनाव भाजपा और जदयू के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए), राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन तथा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

आज ईवीएम में कैद हो जाएगी कई उम्मीदवारों की किस्मत

राज्य में कई महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. इनमें भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (तरापुर), महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव (राघोपुर), तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव (महुआ जनशक्ति जनता दल से), भाजपा की मैथिली ठाकुर (अलीनगर) और जदयू के आनंद सिंह (मोकामा) शामिल हैं. आनंद सिंह वर्तमान में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेल में हैं.

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में है, जिससे मुकाबला तीन तरफा हो गया है.राजद के तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा के सतीश कुमार से है. सतीश कुमार ने 2010 में तेजस्वी की मां राबड़ी देवी को इसी सीट से जदयू उम्मीदवार के रूप में हराया था.

आज किन जिलों में मतदान हो रहा है?

लगभग 3.75 करोड़ मतदाता 18 जिलों की 121 सीटों पर 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान हो रहा है, वे हैं पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर.

आज कुल कितने मतदाता मतदान करेंगे?

पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। 121 सीटों के लिए 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।इनमें से 10.72 लाख मतदाता ‘नए मतदाता’ हैं।

मुख्य गठबंधन और प्रमुख दल

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए):
राज्य की सत्ताधारी एनडीए में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल हैं।

महागठबंधन:
विपक्षी महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा (माले), भाकपा (मार्क्सवादी) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं।

जन सुराज पार्टी:
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी है और सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

पहले चरण से जुड़ी प्रमुख जानकारियां

Bihar Election 2025: बिहार की इन 5 सबसे हॉट सीट पर ‘धुरंधरों’ के बीच दिलचस्प मुकाबला! पहले चरण की 121 सीटों पर वोटिं

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026