Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव अब और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि एनडीए के स्टार प्रचारक अब बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. दिवाली और छठ के बाद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर ली है. दरअसल, वो बुधवार को बिहार के चुनावी मैदान में उतरे. आज आदित्यनाथ एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में सीवान, भोजपुर और बक्सर जिलों में तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
क्यों अहम है सीवान की रघुनाथपुर सीट ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली रैली सीवान ज़िले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी, बताया जा रहा है कि यहां सारी तैयारियां हो चुकी हैं वहीं मंच भी तैयार है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि मुख्यमंत्री योगी ने यहीं से शुरुआत करने का क्यों चुना. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वही सीट है जहां से राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया गया है. दरअसल, शहाबुद्दीन का नाम हमेशा से सीवान की राजनीति से जुड़ा रहा है. इसलिए योगी आदित्यनाथ की यहां होने वाली रैली न सिर्फ़ राजनीतिक बल्कि प्रतीकात्मक रूप से भी बेहद अहम मानी जा रही है.
क्या है CM योगी का प्लान ?
योगी की रघुनाथपुर में जनसभा सुबह 11:15 बजे राजपुर खेल मैदान में शुरू हो चुकी है. वो जदयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ जिष्णु सिंह के लिए वोट मांगेंगे. इसके बाद वो दोपहर 1 बजे भोजपुर के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया में दूसरी रैली होगी, यहां वो भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे. तीसरी रैली दोपहर 2:15 बजे बक्सर के आईटीआई मैदान में होगी.
राफेल पर सवार हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, ऑपरेशन सिंदूर वाले एयरबेस से रचा इतिहास

