Bihar Election 2025:  ‘बेवजह हिंदू-मुस्लिम मुद्दा…”, गिरिराज सिंह के ‘बुर्का बयान’ पर चिराग पासवान ने जताई आपत्ति

Giriraj Singh Burqa Remark: बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी सांसद ने बुर्के को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, जिस पर चिराग पासवान ने आपत्ति जताई है.

Published by Shristi S
Chirag Paswan on Giriraj Singh Burqa Remark: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में जारी रही है. सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इस दौरान राज्य के कई प्रमुख नेताओं CM नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, RJD नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला और लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने की अपील की. लेकिन वोटिंग के बीच गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के एक बयान ने सियासी माहौल को गर्मा दिया, उनके इस बयान पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आपत्ति जताई है. आइए विस्तार से जानें क्या है पूरी बात. 

गिरिराज सिंह का विवादित बयान

नवादा से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि बुर्का पहनकर वोट डालने वालों की कड़ी जांच होनी चाहिए. यह भारत है, पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं, जहां शरिया कानून चलता है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई महिला आधार कार्ड बनवाने जाती है, या एयरपोर्ट पर जांच कराती है, तो क्या वह चेहरा नहीं दिखाती? फिर वोटिंग के समय पहचान की पुष्टि क्यों न की जाए? गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार हर मतदाता की पहचान जांचना जरूरी है, ताकि फर्जी वोटिंग की कोई गुंजाइश न बचे. उन्होंने सुझाव दिया कि बुर्के में फर्जी मतदान की संभावना को रोकने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद ली जा सकती है, जो स्थानीय मतदाताओं को पहचानने में सक्षम होती हैं.

चिराग पासवान ने जताई आपत्ति

केंद्रीय मंत्री और LJP (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेवजह हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाने की कोशिश है. चिराग ने कहा कि इस वक्त बिहार को विकास, रोजगार और शिक्षा पर चर्चा की जरूरत है, न कि धार्मिक मुद्दों पर। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों पर चिराग ने कहा कि यदि कांग्रेस को अपने आरोपों पर भरोसा है तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए, न कि चुनाव आयोग की प्रक्रियाओं पर सवाल उठाना चाहिए.

पहले चरण की वोटिंग का हाल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 243 में से 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. राज्य भर में 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं.  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. करीब 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। सुबह से ही कई बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं और महिलाएं भी बढ़-चढ़कर वोट डालने पहुंचीं.

Shristi S
Published by Shristi S

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026