Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा करते हुए बताया कि बिहार में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके अलावा, मतगणना 14 नवंबर को होगा. यानी कि 14 नवंबर की शाम तक यह तय हो जाएगा कि अगली सरकार किसकी बनेगी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि वर्तमान कार्यकाल का समय खत्म होने से पहले नए सरकार का गठन करना होगा. ऐसे में आइये जानते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कौन-कौन सी घोषणाएं की?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने 17 नई पहल का किया एलान
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही 17 नई पहल के बारे में भी जानकारी दी. इसके बारे में ज्ञानेश कुमार का कहना है कि इसके बाद इन्हें देश भर में लागू किया जाएगा. कुछ बातें इनमें ध्यान देने लायक हैं. जैसे अब पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर उम्मीदवार अपना कैंप लगा सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार चुनाव आयोग के पास ECINET में कुछ 40 ऐप उपलब्ध हैं, जो कार्य को बढ़ाने में बहुत ही मददगार साबित होंगे.
इस नंबर पर सीधे इलेक्शन कमीशन से करें बात
अब बिहार का कोई भी वोटर्स इलेक्शन कमीशन से बात करने के लिए 1950 डायल कर सकते हैं. इस नंबर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इनके आगे +91 लगाना होगा और संबंधित क्षेत्र का एसटीडी कोड लिखकर डायल कर सकते हैं. अब मतदाता 243 एआरओ और बिहार की राजधानी पटना में सीईओ से भी संपर्क कर सकते हैं. वहां हर सीट पर एक पर्यवेक्षक उपलब्ध होगा. जोकि अलग-अलग राज्यों से आए होंगे. उनको यह जिम्मेदारी प्रदान की जाएगी.
ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर रंगीन रहेगी
उम्मीदवारों की शिकायतों को देखते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने तस्वीरों को रंगीन करने का निर्णय लिया है. इससे पहले उम्मीदवारों की तस्वीरें ब्लैक एंड वाइट हुआ करती थी. जिससे मतदाताओं को उम्मीदवारों का चेहरा पहचानने में दिक्कत होती थी. इसके अलावा, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग ने राजनीतिक दलों की मांग के अनुरूप और पारदर्शिता के लिहाज से तय किया है कि मतगणना में इवीएम के अंतिम दो दौर से पहले डाक मतपत्रों की गिनती करना अनिवार्य होगा.
क्या-क्या 17 बदलाव हुए?
- सभी पोलिंग बूथों पर 100% वेबकास्टिंग
- ईवीएम बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो
- विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का सफल समापन
- वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म
- बूथ लेवल अधिकारियों के लिए पहचान पत्र
- पोस्टल बैलेट की प्रारंभिक गणना
- 100 मीटर से बाहर अनौपचारिक आईडी स्लिप बूथ
- पुलिस अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण
- मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा
- मतदाताओं के मोबाइल फोन जमा करने के काउंटर
- बूथ लेवल अधिकारियों (BLOS) और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण
- डिजिटल इंडेक्स कार्ड का शीघ्र वितरण
- वोटर आईडी कार्ड का 15 दिनों में वितरण
- फॉर्म 17C और ईवीएम में विसंगति पर VVPAT काउंटिंग
- हाई-राइज सोसाइटियों में अतिरिक्त बूथ
- राजनीतिक दलों के BLA का उपयोग
- पोलिंग और काउंटिंग स्टाफ का पारिश्रमिक दोगुना होगा
यह भी पढ़ें :-

