Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को डाले जाएंगे. इसके अलावा, चुनाव नतीजों की बात करें तो 14 नवंबर को मतगणना किए जाएंगे. ऐसे में सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत करते हुए नजर आ रही है. प्रमुख पार्टियां बीजेपी, राजद, जदयू, कांग्रेस, वीआईपी आदि पार्टियों ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस दौरान एक नाम काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. वो नाम है सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब हैं.
बिहार चुनाव में ओसामा शहाब की क्यों हो रही चर्चा? (Why is Osama Shahab being discussed in Bihar elections?)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक ओसामा शहाब का नाम लेकर राजद पर प्रहार कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीवान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान लालू यादव की आरजेडी को आड़े हाथों लिया. उनके निशाने पर लालू यादव का जंगलराज और शहाबुद्दीन रहा. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सीवान की जनता ने कभी शहाबुद्दीन के सामने सरेंडर नहीं किया. 20 साल के लालू और राबड़ी के जंगलराज को सीवान के लोगों ने सहा है. लेकिन कभी झुके नहीं है. एक बार फिर लालू ने रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है. सीवान वाले इस धरती से आरजेडी को जवाब देंगे, और ओसामा को जीतने नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें :-
बिहार में बीजेपी ने जारी किया ऐसा पोस्टर, देखते ही लोगों को सताने लगेगा जंगलराज का डर; पलट जाएगा पूरा परिणाम!
अखिलेश यादव ने ओसामा शहाब को लेकर क्या कहा? (What did Akhilesh Yadav say about Osama Shahab?)
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोई और नहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं. जिसमें अखिलेश कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अब मैं ये कहूं कि चैट जीपीटी से पूछकर ओसामा का कोई दूसरा नाम हिंदी या अरबी बता दो तो बॉस शेर सिंह नाम आ जाएगा. तो योगी जी को उसका नाम बदल देना चाहिए था. अगर उसका नाम अच्छा नहीं लग रहा था तो शेर सिंह नाम कर देते. हालांकि Inkhabar इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं. इस वीडियो को देखने के बाद ये भी क्लियर नहीं है कि अखिलेश यादव राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब का हीं नाम ले रहे थे.
यह भी पढ़ें :-

