NDA Winning Reason: बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में आखिरकार NDA ने अपनी सरकार बना ली. इस चुनाव में NDA ने 202 सीटें हासिल की हैं वहीं महागठबंधन ने 35, सीटों के इस अंतर को देखने के बाद लोगों के लिए ये यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि क्या इतने बड़े अंतर से NDA की जीत हुई हो और तेजस्वी को इतनी बड़ी हार मिली है? चुनाव के बाद से ये लगातार पोस्ट हो रहे हैं कि बिहार में वोट चोरी हुई है. देश की जनता से लेकर देश के नेता तक ये सवाल उठा रहे हैं. वहीं राहुल गांधी भी कई बार दावा कर चुके हैं कि वोट चोरी हुआ है. यहां कुछ पुराने आकड़ों को देख आप हैरान रह जाएंगे.
क्या कहते हैं 2020 के आकड़े
दरअसल, RJD को 23% वोट पर 25 सीटें मिली है जबकि BJP को 20% पर 89 सीटें. इन आकड़ों के मुताबिक RJD का वोट ज़्यादा है क्योंकि वो 143 सीटों पर लड़ी जबकि BJP केवल 101. अगर BJP भी 143 सीटों पर लड़ती तो उसका वोट 29% तक पहुंच सकता था. साथ ही आपको बता दें कि यह चुनाव पार्टियों ने नहीं लड़ा,बल्कि दो गठबंधनों ने लड़ा. इस चुनाव में दो प्रमुख गठबंधन रहे हैं पहला NDA और दुसरा महागठबंधन.
क्या सच में हुई वोट चोरी
NDA को 2020 में 12 हज़ार वोट ज़्यादा मिले थे, जबकि इस बार जमीन आसमान का फर्क है क्योंकि इस बार 44 लाख वोटों का अंतर है. 8% का अंतर दोनों गठबंधनों में 2024 लोकसभा चुनावों में भी था. NDA को 8% बढ़त में चिराग पासवान (5%) और उपेंद्र कुशवाह (1%) का बड़ा योगदान है. 2020 में दोनों NDA में नहीं थे. 2024 चुनाव से NDA के साथ है. मोटे तौर पर महागठबंधन के वोट कम नहीं हुए, NDA के बढ़ गए . वहीं कहा ये भी जा रहा है कि जब तक मुस्लिम-यादव के अलावा वोट नहीं मिलेगा तब तक महागठबंधन परेशानी में रहेगा.
Nowgam Blast: हादसा या साजिश? नौगाम में हुए ब्लास्ट का बड़ा खुलासा, उड़ गए थे लोगों के चीथड़े
Tej Pratap Yadav: हारकर रो पड़े तेज प्रताप! महुआ को दिया भावुक संदेश, बोले-मेरा अकेलापन…

