Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रदेश में जोरो-शोरों से चल रही है. वहीं जहां NDA चुनाव में जीत को लेकर पूरी रणनीति तैयारी कर चुका है वहीं महागठबंधन भी पूरा दम-खम लगाए हुए है. जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस चुनाव के मतदान 2 चरणों में होने वाले हैं. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होना है. तिरहुत, शाहाबाद से लेकर सीमांचल और अंग तक कुल 63 सीटों पर वोटिंग होनी है. पहले चरण की सबसे खास बात ये है कि इन्हीं सीटों में से एक सीट महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट भी शामिल है. इसके अलावा लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव महुआ से, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर सीट से, जेडीयू नेता और मंत्री मंगल पांडे सीवान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना ये है कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनेगी और कौन पड़ जाएगा पस?
महागठबंधन का क्या हाल?
बिहार चुनाव को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा रक सर्वे किया गया. जिस सर्वे के मुताबिक पता चला कि इस बार बिहार में किसकी लहर है? या पहले चरण में किसको ज्यादा वोट मिल सकते हैं. दैनिक भास्कर की रुझानों की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में तिरहुत, शाहाबाद, सीमांचल और अंग की 63 सीटों में से महागठबंधन को 17-18 सीटों का नुकसान होने की सभावना बनी हुई है. राजद को 6, कांग्रेस को 5 और भाकपा-माले को 2 सीटों का नुकसान होने की संभावना है. वहीं आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2020 के चुनावों में, महागठबंधन के पास इन 63 सीटों में से 39 सीटें थीं, जो अब घटकर 22-23 सीटें बचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
क्या NDA करेगी जीत दर्ज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीए को इन 63 सीटों पर अच्छी-खासी बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है. जेडीयू वापसी कर रही है, लेकिन एलजेपी-आर को नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है. भाजपा को 5 और जेडीयू को 10 सीटों का फायदा होने का भी अनुमान है. एनडीए इन 63 सीटों में से 38-39 सीटों पर आगे चल रही है. 2020 में, इसने 24 सीटें जीती थीं.
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण की सभी 121 सीटों में से महागठबंधन को लगभग 19 से 21 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान आरजेडी को होने का अनुमान लगाया जा सकता है. 2020 के मुकाबले उसे 9-10 सीटों का नुकसान हो सकता है.

