Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं. ऐसे में महागठबंध और NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. जहां एक तरफ महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने बड़े बड़े वादे किए हैं तो वहीँ NDA ने भी महिलाओं से लेकर किसानों तक के लिए सोने का पिटारा खोलकर रख दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महागठबंधन ने 28 अक्टूबर 2025 को अपना Manifesto जारी कर दिया था. वहीं आज यानी 31 अक्टूबर 2025 को NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. चलिए जान लेते हैं कि दोनों के घोषणापत्र में सबसे ज्यादा दमदार घोषणापत्र किसका है?
बिहार से महागठबंधन ने किए ये वादे
घोषणापत्र में वक्फ अधिनियम पर रोक लगाने की बात कही गई है. गरीबों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. शराबबंदी कानून की भी समीक्षा की जाएगी. कहा गया है कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए अधिनियम पारित किया जाएगा. 20 महीने के भीतर नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. आईटी पार्क, विशेष आर्थिक क्षेत्र, डेयरी और कृषि आधारित उद्योग, स्वास्थ्य सेवा, खाद्य प्रसंस्करण आदि के लिए नीतियाँ बनाई जाएँगी. पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. मनरेगा की मज़दूरी 255 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन की जाएगी.
बिहार से NDA ने किए ये वादे
NDA ने अपने मेनिफेस्टो में 1 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया है. इसके अलावा 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का भी वादा किया है. इतना ही नहीं बल्कि महलाओं को 2 लाख की साहयता भी दी जाएगी. इसके अलावा किसानों के लिए भी कई बड़ी खुशखबरियाँ इस मेनिफेस्टों में शामिल हैं. किसानों के लिए भी NDA ने बड़ा वादा किया है. दरअसल, किसान सम्मान निधि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि कर दी जाएगी.मत्स्य पालकों को ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000 की सहायता राशि दी जाएगी. एमएसपी की गारंटी सभी फसलों के लिए दी जाएगी. वहीं शिक्षा के क्षेत्र से लेकर अनुसूचित जनजाति तक के लिए कई बड़े वादे किए हैं.

