RSMSSB 3rd Grade Teacher Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8 और कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इस बार 7,123 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. रीट पास अभ्यर्थी इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन के लिए rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाइट उम्मीदवार जा सकते हैं. भर्ती परीक्षा की शुरुआत 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक होगी. इसका रिजल्ट 10 जुलाई 2026 को आएगा. मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
लेवल-1 (कक्षा 1 से 5) :
- कम से कम 50% अंकों के साथ प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा.
- उम्मीदवार ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) पास की हो.
लेवल-2 (कक्षा 6 से 8):
उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री
प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा
सामाजिक अध्ययन, अंग्रेजी, गणित-विज्ञान या हिन्दी का ज्ञान होना अनिवार्य
कितनी होना चाहिए उम्र?
- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
- कितनी होगी फॉर्म फीस?
- सामान्य वर्ग और कीमीलेयर के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और नॉन-कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये फीस है.
किस तरह से करें आवेदन?
- rsmssb.rajasthan.gov.in या SSO पर जाएं.
- अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें.
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क भुगतान करें.
- फाइनल सबमिट और प्रिंट आउट ले लें.

