stock market holiday: गुरु नानक जयंती (गुरुपुरब) के कारण 5 नवंबर 2025 बुधवार को भारत में सभी शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस दिन देश के मुख्य स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर ट्रेडिंग पूरी तरह स्थगित रहेगी.एक्सचेंज के अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, 5 नवंबर को इक्विटी, डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग और करेंसी डेरिवेटिव्स का लेन-देन नहीं होगा. इस दिन सभी निवेशकों के लिए ट्रेडिंग ऑर्डर देना संभव नहीं होगा.
अगली छुट्टी क्रिसमस पर होगी
एनएसई की छुट्टियों के अनुसार, 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बाजार बंद रहेगा. इसके बाद दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक ट्रेडिंग सामान्य रहेगी.
2025 में बाजार कुल 14 दिन हॉलिडे पर रहेंगे
वर्ष 2025 में NSE और BSE के लिए कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडेज तय किए गए हैं. इसमें वीकेंड की छुट्टियाँ (शनिवार और रविवार) शामिल नहीं हैं. इसके अलावा किसी राज्य के स्थानीय त्योहारों की वजह से बंद रहने वाले बैंक और संस्थानों का असर बाजार पर भी थोड़े स्तर पर हो सकता है.
गुरु नानक जयंती क्यों मनाई जाती है
सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरु नानक देव जी थे. गुरुपुरब पर उनके जन्मदिन को देशभर में प्यार और श्रद्धा के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. यह पर्व हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है जो नवंबर के महीने में आती है. इस अवसर पर सभी गुरुद्वारों में सुबह की शोभा रैली, कीर्तन, लंगर और जुलूस का आयोजन किया जाता है. गुरु नानक देव जी ने जीवन भर समानता, सेवा, शांति और भक्ति की सीख दी. यही कारण है कि गुरु नानक जयंती सिखों के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी प्रेरणादायक पर्व बन गई है.

