Silver Rate Today 21 January 2026: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में डर का माहौल बना रहा है. अमेरिका से लेकर भारत तक निवेशकों में असमंजस की स्थिति बरकरार है. रूस-यूक्रेन के अलावा कई अन्य देशों में संभावित अस्थिरता के चलते दुनिया भर में बढ़ते तनाव ने सोने-चांदी के दामों में इजाफा कर दिया है. हालात यह बन गई है कि सोना-चांदी आम आदमी छोड़िये ठीक-ठाक कमाई करने वाले से भी दूर हो गया है. निवेश के लिए फिलहाल सुरक्षित मानी जा रही चांदी कीमत के मामले में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. बुधवार (21 जनवरी, 2026) को भी चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है. ऐसे में अगर आप भी चांदी में निवेश करने या फिर अन्य वजह से इस धातु को खरीदने का मन बन रहे हैं तो इससे जुड़ा ताजा अपडेट भी जान लीजिए. भारतीय सराफा बाजार में बुधवार (21 जनवरी, 2026) को चांदी की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
क्या होगा चांदी की कीमतों में बदलाव
चांदी की कीमतों में बुधवार को भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. MCX पर चांदी 3,29,999 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इस तरह चांदी की कीमत में 6,327 रुपये की बढ़त हुई है.बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले बंद भाव से चांदी की कीमत करीब 1.95 प्रतिशत अधिक है. बुधवार को चांदी 3,22,566 की कीमत पर खुली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही यह 3.30 लाख रुपये के बेहद करीब पहुंच गई. बताया जा रहा है कि चांदी की कीमत में लगातार इजाफा जारी रह सकता है. इसके दाम घटेंगे इसकी कोई वजह भी सामने आती नजर नहीं आ रही है. वहीं, पहली बार एमसीएक्स (MCX) पर सोने का भाव 1 लाख 56 हजार रुपये के स्तर का भी पार कर गया है.
बुधवार 21 जनवरी, 2026 देश के प्रमुख शहरों में चांदी के दाम
शहर 1 kg चांदी की कीमत रुपये में
दिल्ली 3,20,100
मुंबई 3,20,100
चेन्नई 3,40,000
बेंगलुरु 3,20,100
कोलकाता 3,20,100
हैदराबाद 3,40,000
केरल 3,40,000
पुणे 3,20,100
अहमदाबाद 3,20,100
पटना 3,20,100
लखनऊ 3,20,100
अयोध्या 3,20,100
मेरठ 3,20,100
कानपुर 3,20,100
गाजियाबाद 3,20,100
नोएडा 3,20,100
गुरुग्राम 3,20,100
चंडीगढ़ 3,20,100
जयपुर 3,20,100
अहमदाबाद 3,20,100
पुणे 3,20,100
लुधियाना 3,20,100
गुवाहाटी 3,20,100
जलगांव 3,20,100
इंदौर 3,20,100
भुवनेश्वर 3,40,100
केरल 3,40,100
रायपुर 3,20,100
हैदराबाद 3,40,100
जानकारों का कहना है कि चांदी की कीमत 4 लाख रुपये के पार भी चली जाए तो ताज्जुब नहीं होना चाहिए, क्योंकि निवेशकों का भरोसा इस धातु पर बढ़ा है.

