Categories: व्यापार

Paytm ने लांच किया नया फीचर, पेंमेंट करना होगा और भी आसान

Paytm का रिमाइंडर फीचर आपकी पिछली पेमेंट हिस्ट्री को स्कैन करता है और जो खर्चे लगातार रिपीट हो रहे है उन खर्चों को बताता है.

Published by Anshika thakur

Paytm Reminder: इतने व्यस्त दिनचर्या में आपने बिजली बिल, लाइट बिल, पानी का बिल, EMI, घरेलू खर्चो का भुगतान आदि याद रखना काफी मुश्किल है. ऐसी ही झंझट को आसान करने के लिए Paytm नया रिमाइंडर फीचर ले कर आया है जिससे आप सभी की मुश्किलों का हल चुटकी में हो जाएगा. ये फिचर आपको भुगतान की तारीख बताने के साथ-साथ आपके खर्चे कम करने और मनी मैनेजमेंट करने में भी मदद करेगा.

क्या है Paytm ‘रिमाइंडर’ फीचर?

Paytm का रिमाइंडर फीचर आपकी पिछली पेमेंट हिस्ट्री को स्कैन करता है और जो खर्चे लगातार रिपीट हो रहे है उन खर्चों को बताता है. यह आपको आने वाले खर्चे व कंप्लीट हो चुके खर्चे का डेटा देता है साथ ही स्मार्ट एनालिसिस के जरिए आपको रिमाइंडर सेट सुझाव देता है. इस सभी से यह पता चलता है कि कब और कहां कहां आपका अधिक धन खर्च हो रहा है जिससे फाइनेंशियल ट्रैकिंग आसान हो जाती है.

Related Post

Paytm में Payment Reminder सेट करने के स्टेप्स:

  1. Paytm ऐप खोलें.
  2. होमपेज पर “To Mobile” ऑप्शन चुनें.
  3. Reminders” टैब में जाएँ.
  • यहाँ आपको पहले से सुझाए गए रिमाइंडर्स दिखेंगे.
  • नया रिमाइंडर बनाना हो तो ‘Create New’ पर टैप करें.

4. रिमाइंडर की डिटेल भरें:

  • Contact: जिस व्यक्ति को भुगतान करना है उसका नंबर या नाम.
  • Date: भुगतान करने की तारीख चुनें.
  • Payment Purpose (Optional): भुगतान का कारण लिख सकते हैं.

5. ‘Set Reminder’ पर टैप करें.

कैसे फायदेमांद है ये फीचर?

  1. भुगतान समय पर याद दिलाता है.
  2. रिमाइंडर सेट करने पर Paytm आपको निर्धारित तारीख पर अलर्ट भेजता है.
  3. इससे बिल या किसी कॉन्टैक्ट को पैसा भेजना भूलने का खतरा कम हो जाता है.
  4. समय पर भुगतान करने से late fees, interest या penalties से बचा जा सकता है.
  5. आप अपने मासिक खर्चे, सब्सक्रिप्शन या किसी भी पेमेंट का ट्रैक रिकार्ड रख सकते है.
  6. यदि आप समय पर पेमेंट करना भूल जाते है तो यह फीचर आपके इस कारण होने वाले स्ट्रैस से दूर रखता है.
  7. EMI, बिजली-पानी बिल इत्यादि कभी मिस नही होंगे.
  8. समय पर पेमेंट करने से सिबिल स्कोर भी अच्छा रहेगा.
Anshika thakur
Published by Anshika thakur

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026