Categories: व्यापार

सिर्फ एक गलती के कारण हो सकता है आपका बैंक बैलेंस शू्न्य, भूल कर भी न करें ये काम

अपनी बरसों की जमा पुंजी को सुरक्षित रखना कठिन है. ठग अब कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया, फर्जी ऐप, जॉब ऑफर और लोन जैसी चालों से लोगों को फंसा रहे हैं.

Published by Anshika thakur

Online Scam: दिनबदिन साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठग अब पहले से अधिक स्मार्ट और आधुनिक हो रहे है. ऐसे में अपनी बरसों की जमा पुंजी को सुरक्षित रखना कठिन है. ठग अब कॉल, मैसेज, सोशल मीडिया, फर्जी ऐप, जॉब ऑफर और लोन जैसी चालों से लोगों को फंसा रहे हैं. इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें ठगों से बचने के लिए उपाय बताए हैं. गृह मंत्रालय के द्वारा बताया गया कि कि ठग किस-किस तरीकों का उपयोग कर रहें है और आप इससे कैसे बच सकते हैं. 

1.नकली फोन कॉल

 ठग आपको फोन कॉल कर डराने का प्रयास करते है कभी वह खुद को पुलिस अफसर या सरकारी अधिकारी बताते है और आपके ऊपर केस दर्ज करने की धमकी देकर भयभीत करते है और बदले में पैसों की डिमांड करते हैं या कभी खुदको बैंक कर्मचारी बताकर आपका बैंक अकांट फ्रीज होने की बात करते हैं और बदले में आपसे आपकी बैंक डीटेल मांगते हैं.

क्या करें- ऐसी कॉल को तुरंत काटें और मामले की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर या 1930 हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराएं.

2. ज्यादा मुनाफे का लालच

ठग आपको ज्यादा मुनाफे का लालच देकर किसी भी अवैध वेबसाइट या ऐप पर निवेश करने के लिए कहे तो फौरन सावधान हो जाए. किसी भी ऐसी स्कीम जिसमें आपका पैसा डबल या 30 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा ऐसे स्क्रीम फ्रॉड होते है. 

क्या करें- केवल सेबी मान्य ऐप या प्लेटफार्म पर ही भरोसा करें. अनजान कॉल या किसी भी अनजानल ऐप पर भरोसा न करें. 

3. पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर धोखा

यदि आपको अनजान नंबर, सोशल मीडिया के द्वारा घर बैठै हजारों रुपये कमाने जैसे कॉल या मैसेज आतें हैं तो यह जॉब नही ठगी है. इस तरीके के कॉल या मैसेज पर ध्यान न दें यह आपको जॉब का पूरा प्रोसेस करवा कर डिपॉजिट के नाम पर आपके साथ ठगी करतें है. 

4. सावधान! OTP बताने से जा सकता है पैसा

ठग अक्सर बैंक, केवाईसी, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के नाम पर कॉल या मैसेज करते हैं और भरोसा दिलाने की कोशिश करतें है कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो रहा है या आपका कोई पार्सल है, इस सभी के नाम पर वह otp मांगते हैं. और जैसे ही व्यक्ति अपना otp शेयर करता है ठग उस जानकारी का इस्तेमाल कर के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं. हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी बैंक या कंपनी का प्रतिनिधि कॉल कर के otp नहीं मांगता. इसीलिए सतर्क रहें या और अपना otp सांझा न करें. 

5. आसानी से मिलने वाले लोन का झांसा

यदि आपको ऐसा कॉल आता है जिसमें आपको 5 मिनट में या बिना किसी अधिक डॉक्यूमेंट के आपको मिनटों में लोन मिल जाएगा तो ऐसे कॉल पर भरोसा न करें यह ठग होते है. यह आपके डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल कर के ब्लैकमेल करते है. ध्यान रखें RBI/NBFC Verified ऐप से ही लोन लें और अपनी बैंक डीटेल किसी के साथ शेयर न करें.

6. अनजान लिंक या ऐप का फॉड

सोशल मीडिया पर ठग अनजान नंबर से मैसेज करते है यदि आपको इंस्टाग्राम, टेलिग्राम व्हाट्सेप पर यदि कोई अनजान लिंक आता है तो उसपर क्लिक न करें. सिर्फ प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करें. 

Related Post

जरुरी सवाल-

Q1- अगर कोई खुद को पुलिस बताकर पैसे मांगे तो क्या करें?

अगर कोई फोन पर पुलिस बनकर पैसे मांगे तो साफ मना कर दें. असली पुलिस कभी फोन पर पैसे नहीं मांगती. ऐसे मामले की तुरंत शिकायत 1930 नंबर पर करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.

Q2- क्या WhatsApp पर आने वाला पार्ट-टाइम जॉब मैसेज सच होता है?

अगर कोई नौकरी देने से पहले पैसे मांग रहा है तो वह फर्जी मैसेज है. असली कंपनियाँ नौकरी के लिए आपसे कभी पैसे नहीं लेतीं.

Q3-क्या इंस्टेंट लोन ऐप्स भरोसेमंद होते हैं?

केवल वही ऐप्स सुरक्षित हैं जिन्हें RBI या NBFC की मंजूरी मिली हो. अन्य ऐप्स आपका डेटा चुरा सकते हैं या ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q4- अगर साइबर फ्रॉड हो जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

सबसे पहले 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें.

Anshika thakur
Published by Anshika thakur

Recent Posts

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026