Categories: व्यापार

Lenskart IPO पर बवाल, सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी के ऑफिशियल आंकड़ों पर उठाए सवाल; अब क्या जवाब देंगे पीयूष बंसल?

Peyush Bansal trolled: कंपनी के आईपीओ आने से पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों ने लेंसकार्ट के ऑफिशियल आंकड़ों पर ही सवाल उठाए हैं.

Published by Shubahm Srivastava

Lenskart IPO Controversy: आईवियर की दिग्गज कंपनी लेंसकार्ट 31 अक्टूबर, 2025 को शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी का लक्ष्य 7,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाना है. हालांकि, इसका पर्याप्त मूल्यांकन और 235 पीई अनुपात बहस का विषय बना हुआ है. निवेशक कंपनी के एक तकनीकी ब्रांड के रूप में वर्गीकरण पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी जमकर कंपनी के IPO को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.  

अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @stockexploder नाम के यूजर ने कंपनी के DHRP रिपोर्ट को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों पर रोशनी डाली है. 

क्या लेंसकार्ट बनेगा दूसरा पेटीएम?

वीडियो की शुरूआत में यूजर कहता है कि , क्या लेंसकार्ट बनेगा दूसरा पेटीएम? इसके अलावा यूजर फिर DHRP रिपोर्ट में दिए गए आकड़ों पर बात करता है. फिर वो शख्स कंपनी के साल 2025 में हुए प्रॉफिट पर सवाल उठाए. शख्स ने आगे रिपोर्ट में दिए डाटा दिखाते हुए सवाल पुछा  कि इस साल कंपनी ने 111 स्टोर्स बंद किए हैं, जोकि पिछले साल से (59) से काफी ज्यादा है. इसके बाद भी कंपनी को इतना प्रॉफिट कैसे हुआ?

इसके अलावा वीडियो में शख्स कंपनी की कमाई पर भी सवाल उठा रहा है.  @stockexploder रिपोर्ट्स में उन चीजों पर रोशनी डालता है, जोकि  लोगों को IPO लेने से पहले जरूर देखनी चाहिए.

Related Post

A post shared by ANALYST || EDUCATOR (@stockexploder)

हाई वेल्यूएशन को लेकर पीयूष बंसल हो रहे ट्रोल

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “एक कंपनी और एक उद्यमी के रूप में, मैं कहूँगा कि हमारा काम ग्राहकों के लिए मूल्य सृजन करना है. जहाँ तक मूल्यांकन का सवाल है, शेयरधारक, यह बाज़ार तय करता है. अगर हम मूल्यांकन को देखें, तो कुछ निवेशक शेयर बेच रहे हैं, कुछ निवेशक आ रहे हैं. 

इन आंकड़ों तक पहुँचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. मैं बस इतना कह सकता हूँ कि ये आँकड़े तुलनात्मक स्तर के बहुत करीब होंगे. ये आंकड़े ग़लत नहीं होंगे. कभी-कभी जब हम चीज़ों को पूरे परिप्रेक्ष्य में देखे बिना देखते हैं, तो वे अलग दिखती हैं. लेकिन हां, निश्चिंत रहें कि सब कुछ उनके अनुसार ही होगा. मुझे यहां कुछ भी असामान्य होने की उम्मीद नहीं है.”

लेंसकार्ट आईपीओ पर एक नजर

आईवेयर कंपनी का लक्ष्य 7,278 करोड़ रुपये जुटाना है. इस आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटरों द्वारा 12.76 करोड़ मौजूदा शेयरों की बिक्री शामिल है. ट्रैक्सन के अनुसार, इस प्रकार कंपनी का मूल्यांकन 69,500 करोड़ रुपये ($7.91 बिलियन) हो जाता है, जो 10 सितंबर को $6.1 बिलियन था.

फेस्टिवल खत्म होते ही सोने-चांदी की रौनक भी गायब, कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट! जानें क्या है इसके पीछे की वजह?

Shubahm Srivastava
Published by Shubahm Srivastava

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026