Gopichand Hinduja Passed Away: उद्योग जगत से बुरी खबर सामने आ रही है. हिंदुजा समूह (Hinduja Group) के चेयरमैन और भारतवंशी अरबपति गोपीचंद पी हिंदुजा का लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 87 वर्षीय गोपीचंद हिंदुजा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पारिवारिक सूत्रों ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है. यहां पर बता दें कि गोपीचंद पी हिंदुजा चारों हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे और वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका इलाज दक्ष डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा था.
कौन थे गोपीचंद हिंदुजा? (Who was Gopichand Hinduja?)
हिंदुजा ग्रुप के अध्यक्ष गोपीचंद पी. हिंदुजा निधन हो गया है. उन्होंने लंदन के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्होंने 85 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली है. गोपीचंद परमानंद हिंदुजा का जन्म 29 जनवरी 1940 को हुआ था. उन्होंने बॉम्बे के जय हिन्द कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. कानून और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय और रिचमंड कॉलेज, लंदन ने उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें :-
EPFO Scheme : अब हर कामगार को मिलेगा EPF का फायदा! सरकार लाई धमाकेदार योजना 2025, ये लोग है पात्र
व्यापारिक जगत में किन नाम से जाने जाते थे गोपीचंद हिंदुजा? (By what name was Gopichand Hinduja known in the business world?)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्यापारिक जगत में गोपीचंद पी. हिंदुजा को ‘जीपी’ के नाम से जाना जाता है. वे हिंदुजा परिवार साम्राज्य की दूसरी पीढ़ी के प्रमुख हैं और वे ब्रिटेन में हिंदुजा समूह तथा हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड के अध्यक्ष थे. मई 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद उन्होंने समूह की जिम्मेदारी उन्होंने ही संभाली थी.
कौन हैं उनकी पत्नी? (Who is his wife?)
गोपीचंद हिंदुजा का विवाह सुनीता हिंदुजा से हुआ. इनके दो पुत्र संजय हिंदुजा और धीरज हिंदुजा हैं और बेटी का नाम रीता हिंदुजा है. साल 2015 में उनके बड़े बेटे संजय हिंदुजा ने प्रेमिका और भारत के उदयपुर की डिजाइनर अनु महतानी से विवाह किया. इस भव्य शादी में लगभग 15 मिलियन पाउंड का खर्च आया था और इसमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई नामचीन सितारों ने शिरकत की.
यह भी पढ़ें :-

