Categories: व्यापार

Crypto Currency All Time High: पिज्जा खरीदी से शुरु हुए बिटक्वाइन ने आज तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कैसे और कहां पहुंच गई कीमत?

Crypto Currency: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने सोमवार को एक नया इतिहास रच दिया है। पहली बार इस डिजिटल करेंसी की कीमत $120,000 के पार पहुंच गई। एशियाई बाजार में बिटकॉइन ने $121,207.55 का उच्चतम स्तर छुआ और बाद में $120,856.34 पर ट्रेड कर रहा था।

Published by

Crypto Currency All Time High: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने सोमवार को एक नया इतिहास रच दिया है। पहली बार इस डिजिटल करेंसी की कीमत $120,000 के पार पहुंच गई। एशियाई बाजार में बिटकॉइन ने $121,207.55 का उच्चतम स्तर छुआ और बाद में $120,856.34 पर ट्रेड कर रहा था। इस साल अब तक बिटकॉइन ने करीब 29% की तेजी दिखाई है। इस उछाल की एक अहम वजह है, क्रिप्टो इंडस्ट्री को लेकर नए अमेरिकी नियमों की उम्मीद। माना जा रहा है कि अमेरिकी संसद में इस हफ्ते क्रिप्टो को लेकर कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिससे इस इंडस्ट्री को कानूनी स्थिरता मिल सकती है।

ट्रंप ने खुद को बताया ‘क्रिप्टो प्रेसिडेंट’

अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी क्रिप्टो को लेकर बड़ा बयान देते हुए खुद को “क्रिप्टो प्रेसिडेंट” बताया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वो डिजिटल एसेट्स के लिए फ्रेंडली नियम बनाए। भले ही उनके कुछ विवादास्पद टैरिफ को लेकर आलोचना हो रही हो, लेकिन बिटकॉइन की रफ्तार पर कोई असर नहीं पड़ा।

Related Post

पूरे क्रिप्टो बाजार में तेजी

बिटकॉइन की इस तेजी ने पूरे क्रिप्टो मार्केट को हरियाली में बदल दिया है। दूसरी सबसे बड़ी करेंसी ईथर (Ethereum) भी $3,048.23 तक पहुंच गई, जो पिछले 5 महीनों में इसका सबसे ऊंचा स्तर है। क्रिप्टो ट्रैकिंग साइट CoinMarketCap के मुताबिक, अब पूरा क्रिप्टो बाजार करीब $3.78 ट्रिलियन डॉलर का हो गया है।

पिज्जा से शुरुआत, अब अरबों की दौड़

  • 2009 में जन्म: बिटकॉइन की शुरुआत “सातोशी नाकामोटो” नामक गुमनाम शख्स ने की।
  • 2010 का ऐतिहासिक लेन-देन: 22 मई को पहली बार 10,000 बिटकॉइन देकर दो पिज्जा खरीदे गए, आज ये अरबों में होते।
  • 2013 में $1000 के पार, फिर उतार-चढ़ाव।
  • 2014 में Mt. Gox एक्सचेंज हैक से हड़कंप मचा।
  • 2017 में जापान ने कानूनी मान्यता दी, बिटकॉइन $19,783 तक पहुंचा।
  • 2020 में महामारी के दौरान निवेशकों ने इसे “डिजिटल गोल्ड” माना और कीमत $28,000 पार हुई।
  • 2021 में टेस्ला और बड़ी कंपनियों ने खरीदा, रिकॉर्ड $68,990 तक गया।
  • 2022 में गिरावट, लेकिन
  • 2023-24 में ETF मंजूरी से रफ्तार और
  • 2025 में $120,000 का नया इतिहास।

क्या आगे और उड़ेगा बिटकॉइन?

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर नियमन में पारदर्शिता आती है और क्रिप्टो को संस्थागत निवेश का समर्थन मिलता रहा, तो बिटकॉइन $150,000 या उससे ऊपर भी जा सकता है। वहीं, जोखिम भी कम नहीं हैं, इसलिए निवेश सोच-समझकर ही करें। बिटकॉइन ने दिखा दिया है कि एक डिजिटल विचार कैसे दुनिया का ध्यान खींच सकता है। पिज्जा से शुरू हुआ ये सफर अब अरबों की दुनिया में पहुंच चुका है और कहानी अभी बाकी है।

Published by

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025