Vastu Tips For Home: हर व्यक्ति जीवन में तरक्की करना चाहता है. इसलिए वो कई तरह के उपाय भी करते है. हर व्यक्ति की अमीर बनने की ख्वाहिश होती है. इसलिए वो मेहनत भी करता है, लेकिन कुछ लोग ही धनवान बन पाते हैं. माना जाता है कि जिस घर की छत या प्रमुख द्वार पर ये चीजें होती हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं रहता है.
घर की छत पर न रखें ये सामान, हो सकते हैं कंगाल
जंग लगा सामान
घर की छत पर अक्सर लोग वो सामान रख देते हैं, जो उनके किसी काम का नहीं होता है. यहां पर बंद पड़े इलेक्ट्रोनिक सामान, लोहा इस तरह की चीजों को बिल्कुल भी न रखें. इन चीजों को छत पर न रखें. वास्तु के अनुसार, जंग लगे सामान धीरे-धीरे घर में गरीबी और आर्थिक समस्याएं लेकर आते हैं. इसलिए इन्हें घर पर नहीं रखना चाहिए.
Malavya Rajyog 2025: शुक्र बनाने जा रहे हैं मालव्य राजयोग, इन 3 राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत!
टूटा-फूटा सामान
घर की छत पर या प्रमुख द्वार पर बेकार पड़ा सामान नहीं रखना चाहिए. पुराना या बेकार सामान घर की सुख-समृद्धि को प्रभावित करता है. ऐसे में घर पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. इन चीजों की वजह से मानसिक तनाव हो सकता है. आपके घर पर कलह भी हो सकती है.
Mangal Transit : मंगल पहुंचेंगे अपने घर, किसे मिलेगी विजय और किसे के जीवन में आएगा संघर्ष, जानें यहां कैसे रहेंगे 41 दिन
(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

