Sun Transit 2025: सूर्य का गोचर हर महीने होता है. सूर्य अपने निर्धारित समय पर एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. जिसे सूर्य संक्रांति के नाम से जाना जाता है. 16 नवंबर का दिन विशेष है, इस दिन सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य इस दिन तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर विशेष होने वाला है. इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और शुभ माना जाता है.
वृश्चिक संक्रान्ति 2025 कब ?
- वृश्चिक संक्रान्ति 16 नवंबर रविवार को पड़ेगी.
- वृश्चिक संक्रान्ति पुण्य काल सुबह 08:02 मिनट से लेकर दोपहर 01:45 मिनट तक रहेगा.
- जिसकी कुल अवधि 05 घंटे 43 मिनट्स रहेगी.
- वृश्चिक संक्रान्ति महा पुण्य काल सुबह 11:58 से लेकर दोपहर 1 बजकर 45 मिनट कर रहेगा.
- जिसकी कुल अवधि 01 घण्टा 47 मिनट्स रहेगी.
इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना, जप-तप और दान आदि को बहुत शुभ मनाना जाता है. सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश वृश्चिक संक्रांति के नाम से जाना जाता है. सूर्य वृश्चिक राशि में एक महीने तक रहेंगे और 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
वृश्चिक संक्रान्ति 2025 प्रभाव
- व्यापारियों के लिए यह संक्रान्ति अच्छी है.
- वस्तुएं महंगी होगी.
- वृश्चिक संक्रांति कष्टपूर्ण समय लाती है.
- लोग खांसी और ठंड से पीड़ित होंगे, राष्ट्रों के बीच संघर्ष होगा और बारिश के अभाव में अकाल की संभावना बनेगी.
सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश से कई राशियों को लाभ मिल सकता है और इन राशियों की किस्मत चमक सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर लाभ लेकर आएगा. इस दौरान आपको बिजनेस और जॉब में लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आपकी मेहनत रंग लाएगी. माता-पिता का साथ प्राप्त होगा और आपके साथ हर कदम पर आपका साथ देंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय आपके लिए शुभ रहेगा.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर लाभकारी रहेगा. इस दौरान फैमली के साथ आपका रिश्ता और मजबूत होगा और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी. अपने समय का सही से उपयोग करें.

