Categories: एस्ट्रो

Karwa Chauth 2025 से पहले 9 अक्तूबर को शुक्र करेंगे कन्या राशि में प्रवेश, 3 राशियों का होगा Golden Time शुरू

Shukra Ketu Yuti 2025: 10 अक्टूबर करवा चौथ से पहले 9 अक्तूबर को शुक्र सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे शुक्र-केतु की युति भंग हो रही और शुक्र-केतु की युति भंग होने से 3 राशियों को व्यापार, नौकरी और लव लाइफ में बेहद लाभ होने वाला है.

Published by chhaya sharma

Venus Ketu Conjunction 9 October : अक्टूबर का महीना कई राशि वालों के लिए बेहद खास होने वाला है और इस महीने में कुछ राशियों की किस्मत के तारे चमकने वाले हैं और उनका गोल्डन पीरियड शुरू होने वाला है. क्योंकि अक्टूबर के महीने में शुक्र-केतु की युति भंग होने वाली है और  शुक्र-केतु की युति टूटने से कई राशि वालों का बेहद लाभ होने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग दिख रहे हैं, व्यापार में भारी धन लाभ होगा और लव लाइफ में प्यार और विश्वास बढ़ेगा.

शुक्र कर रहे हैं कन्या राशि में प्रवेश

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस समय सिंह राशि में शुक्र-केतु की युति बन रही है, क्योंकि शुक्र ने 15 सितंबर को सिंह राशि में गोचर किया था और इस केतु, सिंह राशि में 29 मई से विराजमान हैं और साल 2025 के अंत तक इसी राशि में रहेंगे. वहीं अब 10 अक्टूबर करवा चौथ से पहले 9 अक्तूबर को शुक्र सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिससे शुक्र-केतु की युति भंग हो रही है. वहीं शुक्र-केतु की युति टूटने से कुछ राशियों के जीवन में बेहद शुभ प्रभाव देखने को मिलने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं यहां कौन सी राशियां है सबसे ज्यादा लाभ में और क्या मिल रहा है फायदा.

1. तुला राशि (Libra)

9 अक्तूबर के दिन शुक्र-केतु की युति भंग होने से तुला राशि वालों को काफी ज्यादा लाभ होने वाला है. इस दौरान आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा. धन से जुड़ी परेशानियां समाप्त होगीं. इसके अलावा आपको इस दौरान किसी निवेश से लाभ भी हो सकता हैं.

2. धनु राशि (Sagittarius)

शुक्र-केतु की युति भंग होने से धनु राशि वालें लोगों को भी काफी ज्यादा लाभ होने वाला है. यह समय आपके लिए भूमि, भवन और वाहन की खरीदाने के लिए बेहद ज्यादा शुभ है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव आपको इस दौरान होगा. इसके अलावा धर्म-कर्म में हिस्सा लेने का मन आपका करेगा.

3. मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के लिए शुक्र-केतु युति का टूटना लाभकारी सिद्ध हो सकता है. इस समय नौकरी पेशा करने वालों की स्थिति अच्छी होगी. आर्थिक लाभ होने से जीवन में स्थिरता आएगी. किसी सहकर्मी की मदद से कोई काम पूरा कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। भाग्यवश कुछ काम बनेंगे. अटके हुए धन की वापसी हो सकती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है

chhaya sharma

Recent Posts

Jio Cheapest 5G Plan: जियो ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान, नोट करें प्राइस, बेनेफिट समेत अन्य डिटेल्स

Jio Cheapest 5G Plan with Netflix: जियो ने सबको चौंकाते हुए अपने उपभोक्ताओं के लिए…

January 20, 2026

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026