Budh Gochar 2025, Horoscope: बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, गणित, व्यापार और त्वचा से जोड़ा जाता है. जिस भी व्यक्ति की कुंडली में बुध मजबूत हो, उसे व्यापार में सफलता मिलती है, नौकरी में तरक्की मिलती है और आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती हैं. इसलिए बुध का गोचर महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह बुद्धि, तर्क, संचार और व्यापार जैसे क्षेत्रों को प्रभावित करता है और इसका असर सभी 12 राशियों (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर पड़ता है. इस समय बुध मंगल की राशि वृश्चिक में विराजमान है.
आज से 14 दिन तक बुध रहेंगे अस्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, बुध ग्रह 11 नवंबर के दिन शाम के 06 बजकर 23 मिनट पर मंगल की राशि वृश्चिक में अस्त हुए थे और 27 नवंबर के दिन सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक इसी स्थिति में रहेगें. बुध के इस गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, कुछ राशियों को सावधान रहना होगा, तो कुछ राशियां इस दौरान बेहद लाभ में रहने वाली है. तो चलिए जानते हैं यहां 15 दिन तक किस राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है.
15 दिन तक बुध के अस्त रहने से इन 3 राशियों को होगे सबसे ज्यादा लाभ
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
बुध अस्त होने से कन्या राशि के लोगों को काफी लाभ होने वाला है, व्यापार में नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते है, धन लाभ के योग इस दौरान बन रहे हैं. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. कोई रूका काम इस दौरान आपका पूरा हो सकती हैं. लव पार्टनर का सहयोग आपको मिलेगा.फैमिली के साथ कही घूमने जाने का प्लान बन सकता है.
और पढ़ें: Predictions for 2026: साल 2026 की भविष्यवाणियां जो भारत और दुनिया को कर देंगे हैरान!
मकर राशि (Capricorn Horoscope)
15 दिन तक बुध के अस्त रहने से मकर राशि के लोगों की किस्मत भई चमकने वाली है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, व्यापार में पार्टनरशिप से धन लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. छात्रों को इस दौरान कुछ नया सीखने का मौका मिल सकता है. पूराने निवेश से आपको लाभ हो सकता है.
मीन राशि (Pisces Horoscope)
बुध अस्त होने से मीन राशि के लोभ भी फायदे में हैं. भाग्य का साथ आपको इस दौरान मिलेगा. पैसों से संबंधित परेशानियां दूर होंगी. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. किसी बात को लेकर परेशान है, तो वो परेशानी जल्द खत्म होने वाली है. प्रॉपर्टी में इन्वेस्टकरने का सोच रहे हैं, तो बिल्कुल सही समय है. रिश्तेदारों से कोई बड़ी खुशखबरी भी आपको मिल सकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

