Hans Mahapurush Rajyog Kya Hai: दिवाली का त्योहार हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. ये हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार दिवाली पर खास योग बन रहा है. यह योग करीब 100 साल बाद बनेगा जब बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में वक्री होकर हंस महापुरुष का राजयोग बनाएंगे. ये योग 20 अक्टूबर को बन रहा है.
गुरु बृहस्पति का कर्क राशि में हो रहा है प्रवेश
गुरु बृहस्पति के कर्क राशि में प्रवेश करने से, व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. इस बार गुरु के वक्री रहते हुए कर्क में आने कारण यह योग और भी फलदायी साबित होगा. इस योग की वजह से तुला, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ होगा.
तुला राशि पर क्या पड़ेगा असर
तुला राशि के लोगों के लिए यह योग दशम भाव में बन रहा है, जिससे इनको कार्यक्षेत्र में सफलता या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इन लोगों का समाज में नाम होगा और इनसे लोग बातचीत करना पसंद करेंगे. इन्हें व्यापार में आर्थिक लाभ भी हो सकता है. करियर में प्रगति और धन वर्षा हो सकती है.
कर्क राशि वालों को होगा आर्थिक लाभ
कर्क राशि के जातकों के लिए ये समय काफी प्रभावशाली माना जा रहा है. क्योंकि इसका निर्माण उनके लग्न भाव से होगा. उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और पर्सनेलिटी इनऐंस होगी.
वृश्चिक राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए हंस महापुरुष योग नवम भाव में सक्रिय रहेगा, जिसे भाग्य और धर्म का स्थान माना जाता है. इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपकी आध्यात्मिक रुचि भी बढ़ेगी और आपका धर्म-कर्म के कामों में मन ज्यादा लगने लगेगा.

