Categories: एस्ट्रो

सोने की कीमत छू रही है आसमान, सोच रहे हैं खरीदने की, तो पहले जान लें किन लोगों के Gold नहीं होता बिल्कुल शुभ

Gold Price Is Too High: सोने की कीमत दिन पर दिन आसमान छू रही है, ऐसे में शादी का सीजन (Wedding Season) भी चल गया है और सोना की बढ़ती कीमत (Gold Rate Today) देख हर कोई परेशान हो रहा हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ज्योतिषों के अनुसारा सोना हर किसी के लिए लाभदायक नहीं होता है, चलिए जानते हैं किन लोगों को सोना नहीं पहनना चाहिए.

Published by chhaya sharma

Zodiac Signs Who Should Stay Away From Gold: सोने की कीमत दिन पर दिन बड़ती जा रही है और थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं शादियों का सीजन (Wedding Season) भी शुरू हो गया है और इस दौरान हर कोई सोना खरीदने का सोचत है, लेकिन तेजी से सोने की बढ़ती कीमत (Gold Rate Today) हर किसी के चिंता का कारण है बन रहा है. लेकिन कई लोग ऐसे है जिन्हें बढ़ते सोने की कीमत से बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि  सोना हर किसी के लिए लाभदायक नहीं होता है, चलिए जानते हैं ज्योतिषों के अनुसारा किन लोगों को सोना नहीं पहनना चाहिए 

इन लोगों के लिए सोना बन सकता है हानि और अशुभता का कारण (Gold Can Become The Cause Of Loss And Bad Luck For These People)

ज्योतिषियों के अनुसार, सोना पहनना हर किसी के लिए शुभ नहीं होता है. कई लोगों के लिए सोना पहनना धन और सौभाग्य की जगह हानि और अशुभता का कारण बन सकता है. अगर आप सोना खरीदने (Buying Gold) का सोच रहे हैं, तो पहले जान लें कि क्या आपके लिए सोना खरीदना सही है या नहीं 

जानें किन लोगों के लिए होता है सोना शुभ (Know For Which People Gold Is Auspicious)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोने का संबंध सूर्य ग्रह से जुड़ा है, जिन्हें तेज, शक्ति, आत्मविश्वास और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता है, उन लोगों के लिए सोना पहनना और खरीदना बेहद  लाभदायक होता है. पीले रंग होने की वजह से सोने का का संबंध बृहस्पति ग्रह से भी होता है, जो ज्ञान, विवाह, संतान, धन, धर्म, और कानून का प्रतिक है, जिनकी कुंडली में  बृहस्पति मजबुत होता है, उनके लिए भी सोना पहनना शुभ होता है.

Related Post

किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए सोना (These Zodiac Signs Should Stay Away From Gold)

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य नीच का यानी तुला राशि में होता है या सूर्य शनि, राहु या केतु जैसे पाप ग्रहों से प्रभावित है, उन लोगों को गलती से भी सोना नहीं पहनना चाहिए, ऐसे लोगों के लिए सोना बेहद अशुभ होता है. कुंडली में सूर्य नीच का होने से सोना अचानक धन हानि या स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन जाता है और ऐसी स्थिति में सोना व्यक्ति में अहंकार और गुस्सा को बढ़ा सकता है. इसके अलावा जिनकी कुंडली में सूर्य और शनि की युति हो, उन्हें सोने से कोसो दूर रहना चाहिए. राहु या केतु के प्रभाव में आने वाले सूर्य के जातक को भी सोना गलती से भी नहीं पहनना चाहिए.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

chhaya sharma

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025