Feng Shui Tips: जेड प्लांट एक ऐसा पौधा है जो गर्मी और ठंड दोनों में चलता है. जेड हर जगह आसानी से ग्रो करता है और बढ़ता है. इस पौधे को आप घर और ऑफिस में कहीं भी रख सकते हैं. फेंग शुई के अनुसार जेड प्लांट एक बहुत ही खास पौधा माना गया है और यह प्लांट अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर खिंचता है.
फेंग शुई का अर्थ होता है हवा, पानी, इमारतों, वस्तुओं और अंतरिक्ष की व्यवस्था करने की प्राचीन चीनी कला. फेंग शुई के अनुसार घर में कुछ विशेष चीजों को रखने की सलाह दी जाती है. साथ ही यह भी माना जाता है प्राकृतिक वातावरण (Nature) के साथ संतुलन (Balance) बनाना.
Guruvar Vrat Katha: आप भी रखते हैं गुरुवार का व्रत तो जरूर पढ़ें बृहस्पतिवार की व्रत कथा
घर और ऑफिस में जेड प्लांट रखने के लाभ
फेंग शुई के अनुसार घर में जेड प्लांट रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और धन संबंधी समस्याएं दूर होती है.
साथ ही फेंग शुई के अनुसार घर मे जेड प्लांट को रखने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और पॉजीटिव एनर्जी का संचार होता है.
जेड प्लांट को फेंग शुई के साथ-साथ वास्तु के अनुसार भी फायदेमंद माना जाता है.इसे धन का पौधा भी माना जाता है.
वैसे तो आप जेड प्लांट को किसी भी दिशा या स्थान पर रख सकते हैं. लेकिन अगर आप सच में धन और समृद्धि को आकर्षित करना चाहते हैं तो इसे घर या ऑफिस में दक्षिण-पश्चिम दिशा (South-West Direction) में लगाएं.
Kshama Yachna: पूजा के बाद भगवान से क्यों करते हैं क्षमा प्रार्थना? जानें इसका महत्व और सही तरीका
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

