Categories: एस्ट्रो

Dussehra Tips 2025 : दशहरा के दिन जरूर कर लें ये आसान उपाय, विजय पताका लहराने के साथ करियर में भी गाड़ सकेंगे झंडे

Dussehra 2025 Upay: दशहरा और विजया दशमी के दिन कुछ खास उपाय करके आप जीवन में शत्रुओं पर विजय पा सकते हैं, आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं और पारिवारिक रिश्ते भी मजबूत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है दशहरा और विजया दशमी के दिन करने वाले उपया?

Dussehra Tips 2025 दशहरा या विजया दशमी का पर्व प्रभु श्री राम द्वारा रावण पर विजय प्राप्ति कर उसके वध के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. अन्याय के प्रतीक रावण का पुतला भी इसलिए जलाया जाता है. दशहरा आने में मात्र  एक दिन शेष रह गया है इसलिए अब अपने मोबाइल पर रिमाइंडर लगा लें. दशहरा पर इन उपायों को करने से आपको मनचाहे फल की प्राप्ति होगी. शत्रुओं पर विजय के साथ ही छात्र अपने करियर के झंडे गाड़ सकेंगे. आइए जानते हैं पंडित शशिशेखर त्रिपाठी (Pandit Shashishekhar Tripathi) द्वारा वह कौन से उपाय हैं.  

हनुमान मंदिर में कर लें यह काम, गाड़ देंगे करियर के झंडे 

दशहरा के दिन छात्र लाल रंग की पताका घर पर बनाएं या बाजार से बनी बनाई लाकर किसी हनुमान मंदिर में स्वयं लगा दें या फिर वहां के पुजारी जी को लगाने के लिए सौंप दें, समझ लीजिए आप अपने करियर के झंडे गाड़ देंगे और बाधाएं दूर हो कर सफलता मिलती चली जाएगी. यह उपाय नवमी या दशमी किसी भी दिन कर सकते हैं. दशहरा के दिन सुबह उठते ही नीलकंठ पक्षी और मछली के दर्शन करने चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में तो नीलकंठ के दर्शन आसानी से हो जाते हैं किंतु शहरों में यह कम संभव है. अब कुछ लोग नीलकंठ को लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को दर्शन कराते हैं. यदि प्रत्यक्ष दर्शन नहीं संभव है तो मोबाइल पर नीलकंठ की फोटो पहले से निकाल लें और फिर दशहरे वाले दिन अपने मित्रों रिश्तेदारों को नीलकंठ की फोटो के साथ शुभ दशहरा या गुड मॉर्निंग भेजें. इसी तरह मछली के दर्शन का बड़ा महत्व है, अभी भी कई शहरों और गांवों में लोग घर के बाहर आकर कुंडी खटखटाते हैं कि बाहर आकर शकुन देख लें, शकुन दर्शन के बदले उन्हें दक्षिणा दी जाती है.

चंद्रमा से कहें मन की बात, जरूर होगी पूरी

मन बहुत उदास रहता है, डिप्रेसिव टेंडेंसी है, हताशा है और किसी तरह का अज्ञात भय है तो दशहरा से लेकर शरद पूर्णिमा तक रोज रात में चंद्र दर्शन करें और उसकी ज्योत्ना लें. चंद्रमा की रोशनी में पांच – दस मिनट बैठिए और उनसे मन ही मन अपने मन की बात कहिए, चंद्र देव की कृपा से सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी.

Related Post

शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं

दशहरा के दिन शमी वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं तो सदैव विजय की प्राप्ति होती है और कभी भी पराजय नहीं मिलती है. यदि जमीन, जायदाद, दुकान, नौकरी से संबंधित मुकदमा चल रहा है तो निश्चित मानिए, उसमें आपकी जीत ही होगी. इस दिन श्री हनुमान जी महाराज को गुड़ चना का भोग लगाएं, वैसे तो हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया जाता है किंतु विजय कामना करनी है तो गुड़ चना का ही भोग लगाएं. हनुमान जी आपको विजय दिलाएंगे. विजयादशमी के दिन कुछ द्रव्य दान भी करना चाहिए.

Pandit Shashishekhar Tripathi

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026