The 50 Show Contestant List: सोशल मीडिया और टीवी के सबसे बड़े और दिग्गज कलाकारों को आप एक ही छत के नीचे देखने वाले हैं, और इस शो के लिए भारत का एक-एक शख्स बेताब नजर आ रहा है, शो का नाम है ‘The 50’ जिसमें ऐसे 50 सेलिब्रिटी रखे गए हैं, जिनका नाम न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी मशहूर है, सपना चौधरी के ठुमकों से लेकर फैसु के स्वैग तक आपको यह हर चीज देखने को मिलने वाली हैं.
बताया जा रहा है यह शो बनाने के लिए बड़ी मेहनत और पैसा खर्च किया गया है, जिसे देखने को सभी लोग इंतजार में बैठे हैं, आपको बता दें की इस शो में सपना चौधरी, फैसल शेख, दिव्या अग्रवाल, नेहल वडोलीया, युविका चौधरी संग 07 की टीम मौजूद रहेगी, वीडियो में देखें बाकी के बड़े खिलाड़ियों को.