Rani Mukerji 30 years in Bollywood: बॉलीवुड की ‘बंगाली ब्यूटी’ रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे होने का जश्न एक बेहद खास इवेंट में मनाया, इस मौके पर रानी ने एक शानदार साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थीं, उनका यह ग्रेसफुल लुक देखकर वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया, मिनिमल ज्वेलरी, आंखों में वही पुरानी चमक और चेहेरे पर सदाबहार मुस्कान के साथ रानी ने साबित कर दिया कि असली स्टारडम उम्र का मोहताज नहीं होता, ‘राजा की आएगी बारात’ से लेकर ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ तक का सफर उन्होंने जिस शालीनता से तय किया है.
9