Home > वीडियो > नवाडीह: ट्रेन और टक्कर उड़े परखच्चे और हुआ ‘कुदरत का करिश्मा’; बाल-बाल बची जानें, पर सवालों के घेरे में प्रशासन!

नवाडीह: ट्रेन और टक्कर उड़े परखच्चे और हुआ ‘कुदरत का करिश्मा’; बाल-बाल बची जानें, पर सवालों के घेरे में प्रशासन!

नवाडीह फाटक पर ट्रेन और ट्रक की भीषण भिड़ंत में बड़ा हादसा टल गया, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, स्थानीय लोगों ने अधूरे पुल के काम को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जल्द से जल्द पुल निर्माण पूरा करने की मांग की है.

By: Aksha Choudhary | Published: January 23, 2026 6:42:03 PM IST

Nawadih Fatak Train Truck Accident: नवाडीह फाटक के पास आज एक ऐसा मंजर दिखा जिसे देख लोगों की रूह कांप गई, एक अनियंत्रित ट्रक और तेज रफ्तार ट्रेन के बीच भीषण टक्कर हुई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का मलबा बिखर गया, लेकिन इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई, घटनास्थल पर मौजूद लोगो का कहना है कि दृश्य बेहद डरावना था और ऐसा लग रहा था कि कोई जीवित नहीं बचेगा, इस हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की सुस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं, यहां पुल पर कंस्ट्रक्शन का काम धीमी गति से चल रहा है, जिसके कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं, स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है.

संबंधित खबरें

Advertisement