Home > वीडियो > Tejasswi Prakash के ‘Blazer Look’ से मचा इंटरनेट पर तहलका; फ्लॉलेस मेकअप और क्लासी अंदाज से फैंस हुए बेकाबू!

Tejasswi Prakash के ‘Blazer Look’ से मचा इंटरनेट पर तहलका; फ्लॉलेस मेकअप और क्लासी अंदाज से फैंस हुए बेकाबू!

टीवी सेंसेशन तेजस्वी प्रकाश ने अपने नए ब्लेजर लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है, क्लासी ब्लेजर, फ्लॉलेस मेकअप और किलर एटीट्यूड के साथ तेजस्वी का यह 'बॉस लेडी' अवतार फैंस को दीवाना बना रहा है, उनकी सादगी और ग्लैमर के इस परफेक्ट ब्लेंड ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी है.

By: Aksha Choudhary | Published: January 23, 2026 3:16:31 PM IST

Tejasswi Prakash Boss Lady Avatar: टेलीविजन क्वीन और ‘नागिन’ फेम तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने एक बार फिर अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है, हाल ही में तेजस्वी ने अपने लेटेस्ट ब्लेजर लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे ‘बॉस लेडी’ वाइब्स देती नजर आ रही हैं, उनके इस क्लासी अवतार को और भी निखारा है उनके फ्लॉलेस मेकअप ने, जिसने हर किसी को उनका कायल बना दिया है, मिनिमल एक्सेसरीज और कॉन्फिडेंट पोज के साथ तेजस्वी ने यह साबित कर दिया है कि स्टाइल के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है.

संबंधित खबरें

Advertisement